रूस के राष्ट्र्पति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरै पर आने वाले हैं. रूस के सबसे बड़े नेता का ये दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि पूरी दुनिया की नजरें रूस-यूक्रेन युद्ध पर हैं. ट्रंप समेत दुनिया के कई देश दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने की कोशिश कर रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार दोनों देशों से युद्ध विराम की अपील कर चुके हैं. रूस की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है.
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल रूस की तरफ से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अपनी मॉस्को यात्रा के दौरान पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था. इसे स्वीकार करते हुए पुतिन भारत के दौरे पर आ रहे हैं. आपको पता होगा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल से ज्यादा समय हो गया है. इसके बाद से पुतिन पहली बार भारत का दौरा करेंगे.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि पुतिन की भारत यात्रा की तैयारियां चल रही हैं. रूस-भारत के आजादी के बाद से ही बहुत ही नजदीकी रिश्ते रहे हैं. उन्होंने एक टेलीविजन संबोधन ने ये जानकारी दी. पुतिन के दौरे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले रूस की यात्रा की थी.
Russian President Vladimir Putin is going to visit India, says Russian foreign minister Sergey Lavrov. #Putin #Russia pic.twitter.com/iV1EJVnEoD
— Manish Shukla (@manishmedia) March 27, 2025
पुतिन के भारत दौरे की तारीख तय नहीं
पुतिन कब भारत का दौरा करेंगे इसकी तारीख या महीने के बारे में कोई जानकारी रूस के विदेश मंत्री द्वारा नहीं दी गई है. रूसी विदेश मंत्री ने रूस और भारत, एक नए द्विपक्षीय एजेंडा नाम के टाटइल वाले सम्मलेन में पुतिन के भारत दौरे को लेकर टिप्पणी की. इस बैठक का आयोजन रूसी अंतर्राष्ट्रीय मामलों की परिषद द्वारा किया गया था. पुतिन इस यात्रा के दौरान 2030 के लिए नए आर्थिक रोडमैप को लेकर फोकस करेंगे. दोनों देश अपने द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब डॉलर से अधिक करने पर सहमत हुए हैं. मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच हर साल 60 बिलियन डॉलर का व्यापार है.