menu-icon
India Daily

G20 Summit में हिस्सा नहीं लेंगे पुतिन और जिनपिंग, एस जयशंकर बोले- 'हमें पता है कि विश्व को कैसे संभालना है'

G20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति के शामिल नहीं होने पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि G20 में अलग-अलग समय पर कुछ ऐसे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने कुछ कारणवश ना आने का फैसला किया है.

auth-image
Edited By: Abhiranjan Kumar
G20 Summit में हिस्सा नहीं लेंगे पुतिन और जिनपिंग, एस जयशंकर बोले- 'हमें पता है कि विश्व को कैसे संभालना है'

Delhi G20 Summit EAM Dr S Jaishankar: भारत की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) हिस्सा नहीं ले रह हैं. समिट में रूस का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे, तो वहीं चीन की तरफ से प्रधानमंत्री ली कियांग भारत आएंगे. इन दोनों नेताओं के G20 समिट में हिस्सा ना लेने पर भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

'हर कोई बहुत गंभीरता के साथ आ रहा है'

G20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति के शामिल नहीं होने पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि G20 में अलग-अलग समय पर कुछ ऐसे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने कुछ कारणवश ना आने का फैसला किया है. लेकिन उस अवसर पर जो भी उस देश का प्रतिनिधि होता है, वो अपने देश और उसकी स्थिति को सामने रखता है. मुझे लगता है कि हर कोई बहुत गंभीरता के साथ आ रहा है.'

 

'हर किसी को संविधान पढ़ना चाहिए'

G20 शिखर सम्मेलन के निमंत्रण कार्डों पर 'इंडिया' नहीं बल्कि 'भारत' का उल्लेख किए जाने को लेकर चल रहे विवाद पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ANI के साथ बातचीत में ये भी कहा कि 'इंडिया दैट इज भारत' और ये संविधान में है. मैं हर किसी को इसे (संविधान) पढ़ने के लिए कहूंगा. जब आप भारत कहते हैं, तो एक अर्थ, एक समझ और एक अनुमान आता है और मुझे लगता है कि यही हमारे संविधान में भी परिलक्षित है.

 

'हम भारत हैं'

अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजदूगी किसी भी सम्मेलन में हावी हो जाने के सवाल पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, ''सभी राष्ट्राध्यक्ष सुचारू रूप से आएंगे और किसी को किसी के लिए इंतजार नहीं करना होगा... हम भारत हैं, हमें पता है कि विश्व को कैसे संभालना है और पिछले 10 सालों में हमने यह दिखाया है कि हम कैसे विश्व को संभाल सकते हैं.''

 

‘कोई भी अपनी राष्ट्रीय स्थिति को सामने रखने की कोशिश करेगा’

रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि वो चाहते हैं कि यूक्रेन संकट पर उनके विचार को G20 के भाषण में शामिल किया जाए और क्या शिखर सम्मेलन से पहले शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है? इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि आप इसे ऐसे चित्रित कर सकती हैं लेकिन मेरे लिए कोई भी अपनी राष्ट्रीय स्थिति को सामने रखने की कोशिश करेगा. यदि आप चाहें तो अपनी बातचीत की स्थिति को अधिकतम करने की कोशिश करेंगे. मुझे लगता है कि आपको इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि बातचीत में वास्तव में क्या होता है और इसे पहले से ही इस आधार पर नहीं आंकना चाहिए कि एक अवसर पर क्या कहा जा सकता है और एक अवसर पर जो कहा गया था उसकी मीडिया व्याख्या क्या हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: US: ड्यूटी के दौरान मारे गए भारतीय मूल के अफसर को सम्मान, 'रोनिल सिंह' रखा गया कैलिफोर्निया में हाईवे का नाम