menu-icon
India Daily

Rudrapur News: टल्ली ड्राइवर ने बैक गियर में नचाई कार, सड़क पर मचा दिया तांडव, देखें वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.घटना में गनीमत रही कि कोई व्यक्ति कार की चपेट में नहीं आया और इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी कार को तेजी से बैक कर रहा था, और इसी दौरान वह सड़क पर चल रही बस से टकरा गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) में एक कार चालक ने बैक करते समय जबरदस्त तांडव मचाया, जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई. यह घटना रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड पर घटी जहां एक युवक ने कार से नियंत्रण खो दिया और वाहन ने पहले सड़क पर चल रही रोडवेज बस को टक्कर मारी फिर एक अन्य खड़ी कार को भी धक्का दिया. इसके बाद कार ने दीवार से टकराकर रुकने की कोशिश की. 

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.घटना में गनीमत रही कि कोई व्यक्ति कार की चपेट में नहीं आया और इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी कार को तेजी से बैक कर रहा था, और इसी दौरान वह सड़क पर चल रही बस से टकरा गया. टक्कर के बाद वह खड़ी कार से भी टकराया और दीवार से जा भिड़ा.

पुलिस ने जांच शुरू किया

रुद्रपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यह घटना यातायात नियमों की अनदेखी और लापरवाही का एक बड़ा उदाहरण है. 

इस घटना ने एक बार फिर से यह संदेश दिया है कि सड़क पर वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में आवश्यक जांच और कानूनी कार्रवाई करेंगे.