नई दिल्ली: संसद सुरक्षा चूक मामले में विपक्ष ने BJP सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों की मांग है कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले व्यक्ति को पास दिलाने के लिए सिफारिश करने वाले बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की जाए. विपक्षी सांसद संसद परिसर में हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर लिखा था ''देश जानना चाहता है कि बीजेपी सांसद सिम्हा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?'' वहीं दूसरी तख्तियों पर लिखा हुआ था "प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुप क्यों हैं? लोकतंत्र खतरे में है." संसद सुरक्षा चूक की घटना को लेकर विपक्षी सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है. अगर आप हम पर आरोप लगाएंगे और कहेंगे कि हम इस पर राजनीति करते हैं तो इसका मतलब है कि सरकार सामूहिक रूप से आम लोगों की चिंता को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. क्या पीएम और गृह मंत्री ने इस पर कोई बयान दिया है? गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी को इस मुद्दे की गंभीरता को समझाना चाहिए"
#WATCH | Delhi: On the Parliament security breach, Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "It's our duty to ask questions. If you would blame us and say that we do politics on it then it means that the government is collectively trying to divert the concern of common… pic.twitter.com/9cxW0Hqg7D
— ANI (@ANI) December 15, 2023
संसद की सुरक्षा में सेंध पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा ''हमारी मांग वास्तविक है. यह हमला लोकसभा कक्ष के अंदर हुआ और यह बहुत गंभीर है. प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को सदन में आकर जानकारी देनी चाहिए."
#WATCH | On the Parliament security breach, Congress MP K Suresh says, "Our demand is genuine...This attack was inside the Lok Sabha chamber and it is very serious...The Prime Minister or the Home Minister must come to the House and give a statement..." pic.twitter.com/gf5LBi0fsC
— ANI (@ANI) December 15, 2023
इसी बीच बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद अमर पटनायक ने कहा कि संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करना चाहिए. अमर पटनायक ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा "यह राजनीति करने का समय नहीं है, बल्कि यह एक साथ काम करने और लोगों को यह संदेश देने का समय है कि भारत एक है, सभी राजनीतिक दल इस पर एक हैं. लोकतंत्र के मंदिर पर कोई हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
#WATCH | On Security breach in Lok Sabha and suspension of MPs, BJD MP Amar Pattnaik says, "...This is not the time to do politics, but this is the time to work together and give a message to people that India is one, all political parties are one on this. That no attack on the… pic.twitter.com/ttXnhE35w2
— ANI (@ANI) December 15, 2023
विपक्ष सांसदों के भारी हंगामे के मद्देनजर दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले गुरुवार को 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में संसद के शीतकालीन सत्र से 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया. इसी तमाम घटनाक्रम के बीट दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार सभी चार आरोपियों को सात दिन की हिरासत में भेज दिया. वहीं पांचवें आरोपी ललित झा को भी दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया.