menu-icon
India Daily

केजरीवाल को हराने से RSS हुआ इतना खुश, इस नेता के नाम पर लगा दी दिल्ली के CM की वीटो!

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को करीब चार वोटों से हराने वाले प्रवेश वर्मा दिल्ली के अगले सीएम हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर प्रवेश वर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है. यही नहीं बीजेपी ने भी प्रवेश के नाम पर सहमति व्यक्त की है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
RSS suggests Pravesh Verma name as Delhi next Chief Minister

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को करीब चार वोटों से हराने वाले प्रवेश वर्मा दिल्ली के अगले सीएम हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर प्रवेश वर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है. यही नहीं बीजेपी ने भी प्रवेश के नाम पर सहमति व्यक्त की है.

दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

प्रवेश वर्मा ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया. इस सीट पर मुकाबला बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय था. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के साथ वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत की है.

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के 15 साल के शासन को 2013 में केजरीवाल ने समाप्त किया था, और अब वर्मा ने केजरीवाल को हराकर इस ऐतिहासिक सीट पर अपनी पकड़ बनाई है.

वर्मा के चुनावी वादे
प्रवेश वर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान कई महत्वपूर्ण वादे किए थे, जिनमें यमुना को नदी-किनारे की तरह विकसित करना, झुग्गीवासियों को मकान और सुविधाएं उपलब्ध कराना, 50,000 सरकारी नौकरियां देना, फ्लाईओवर्स बनाना और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना शामिल है. इन वादों ने उन्हें दिल्लीवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाया है, और अब उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावना को बढ़ाया है.

बीजेपी नेतृत्व का निर्णय
हालांकि वर्मा खुद पहले ही कह चुके हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का चयन पार्टी नेतृत्व करेगा, लेकिन सूत्रों के अनुसार बीजेपी और आरएसएस के बीच वर्मा के नाम पर सहमति बन गई है. इससे उनकी मुख्यमंत्री बनने की राह और भी आसान हो सकती है.

परिवार और राजनीतिक पृष्ठभूमि
प्रवेश वर्मा, जो कि पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं, एक अनुभवी नेता हैं. वे पश्चिम दिल्ली सीट से पूर्व सांसद रह चुके हैं और दिल्ली की राजनीति में उनकी अच्छी खासी पहचान है. वर्मा के नेतृत्व में बीजेपी दिल्ली में एक नई दिशा की ओर बढ़ सकती है.