menu-icon
India Daily

RSS नेता की हत्या कर 8 साल से था फरार, जानें कौन हैं गौस नियाजी जो साउथ अफ्रीका से हुआ गिरफ्तार

RSS leader Murderer Arrested From South Africa: एनआईए को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बेंगलुरु में आठ साल पहले आरएसएस नेता की हत्या के आरोपी और पीएफआई के सदस्य मोहम्मद गौस नियाजी को साउथ अफ्रीका से गिरफ्तार किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Crime News, RSS leader murder, Mohammad Ghaus Niazi, Ghaus Niazi

RSS leader Murderer Arrested From South Africa: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने साल 2016 में आरएसएस नेता की हत्या के मामले में दक्षिण अफ्रीका में वांछित गैंगस्टर मोहम्मद गौस नियाजी को गिरफ्तार किया है. नियाजी के सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नियाजी एजेंसी का हाई प्रोफाइल टारगेट लिस्ट में था. 

मोहम्मद गौस नियाजी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का एक प्रमुख नेता है. नियाजी पर साल 2016 में बेंगलुरु में आरएसएस नेता रुद्रेश की हत्या का आरोप है. रिपोर्ट के अनुसार हत्या के बाद नियाजी भारत से भागकर अलग-अलग देशों में रह रहा था. 

मोहम्मद गौस नियाजी को कैसे पकड़ा गया?

आरएसएस नेता रुद्रेश की हत्या के आठ साल बाद अब एनआईए गैंगस्टर गौस नियाजी को भारत डिपोर्ट कराने में सफल हो गई है. गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने नियाजी की गतिविधियों पर नजर रखने का बड़ा बरीकी से काम किया. बाद में इसने गौस के दक्षिण अफ्रीका में होने की जानकारी केंद्रीय एजेंसी एनआईए के साथ शेयर की गई. एनआईए ने अन्य एजेंसियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद इस भगोड़े को गिरफ्तार किया गया है. 

जानिए क्या है पूरा मामला?

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नेता रुद्रेश बेंगलुरु में आरएसएस के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान शहर के शिवाजीनगर इलाके में उन पर हमला हुआ था और उनकी मौत हो गई थी. कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने रुद्रेश के परिवार से मुलाकात की थी. तब उन्होंने मामले की तह तक जाने के लिए जांच कराने का आश्वासन दिया था.

चूंकि नियाजी देश से भागने में सफल हो गया था और वे लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. लिहाजा एजेंसियों को उसे पकड़ने में कई साल लग गए. अब नियाजी को दक्षिण अफ्रीका में पकड़ा गया है और उसे भारत लाने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे मुंबई लाया जाएगा, जहां उसके खिलाफ मुकदमा चलेगा.