menu-icon
India Daily

'हिंदुओं का दुर्बल रहना अपराध, अब संगठित होने का वक्त', बांग्लादेश पर बरसे  RSS चीफ मोहन भागवत

Mohan bhagwat: महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय में विजयदशमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शस्त्र पूजन किया. जिसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने हिंदुओं को लेकर बड़ी बात कही. साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी बात रखी.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Mohan bhagwat
Courtesy: Twitter

Mohan bhagwat:  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एक बार फिर चर्चा में हैं. संघ की विजयादशमी (दशहरा) रैली में उन्होंने अपने संबोधन में हिंदुओं को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को संगठित और सशक्त रहना चाहिए. दुर्बल रहना अपराध है. समाज में अलगाव और टकराव नहीं होना चाहिए. भागवत ने कहा अपना देश आगे बढ़ रहा है. दुनिया में भारत की साख बनी है. भारत की विविधता ही भारत की ताकत है. भारत की तरक्की से कुछ लोगों को दिक्कत है.

नागपुर में दशहरा रैली के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए दुनियाभर के हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की. भागवत ने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है और हिंदू समाज को संगठित होकर अपने बचाव के लिए आगे आना चाहिए.


भागवत ने कहा कि भारत की विविधता ही उसकी ताकत है, लेकिन कुछ लोगों को इससे समस्या है. उन्होंने हिंदुओं को सशक्त रहने और समाज में अलगाव और टकराव को खत्म करने की सलाह दी.



पूर्व ISRO प्रमुख राधाकृष्णन मुख्य अतिथि

दशहरे के मौके पर नागपुर के रेशिमबाग मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने कार्यक्रम रखा है. जिसकी शुरुआत सुबह 7:40 बजे हुई. संघ प्रमुख ने वार्षिक संबोधन में अपनी बात रखने से पहले शस्त्र पूजा की. इस समारोह में पूर्व ISRO प्रमुख राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. RSS की स्थापना 1925 में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने विजयादशमी के दिन की थी और हर साल यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है.