Mohan bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एक बार फिर चर्चा में हैं. संघ की विजयादशमी (दशहरा) रैली में उन्होंने अपने संबोधन में हिंदुओं को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को संगठित और सशक्त रहना चाहिए. दुर्बल रहना अपराध है. समाज में अलगाव और टकराव नहीं होना चाहिए. भागवत ने कहा अपना देश आगे बढ़ रहा है. दुनिया में भारत की साख बनी है. भारत की विविधता ही भारत की ताकत है. भारत की तरक्की से कुछ लोगों को दिक्कत है.
RSS Chief Mohan Bhagwat performs 'Shastra Pooja' at annual Vijayadashami programme in Nagpur
— ANI Digital (@ani_digital) October 12, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/6nPzcZtWjW#RSS #mohanbhagwat #Vijayadashami pic.twitter.com/CmDRaQUyJu
भागवत ने कहा कि भारत की विविधता ही उसकी ताकत है, लेकिन कुछ लोगों को इससे समस्या है. उन्होंने हिंदुओं को सशक्त रहने और समाज में अलगाव और टकराव को खत्म करने की सलाह दी.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | #VijayaDashami | RSS chief Mohan Bhagwat says, "...What happened in RG Kar hospital in Kolkata is shameful. But, this is not a single incident... We should be vigilant to not let such incidents happen. But, even after that incident, the way things… pic.twitter.com/NvJRiU7o0x
— ANI (@ANI) October 12, 2024
पूर्व ISRO प्रमुख राधाकृष्णन मुख्य अतिथि
दशहरे के मौके पर नागपुर के रेशिमबाग मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने कार्यक्रम रखा है. जिसकी शुरुआत सुबह 7:40 बजे हुई. संघ प्रमुख ने वार्षिक संबोधन में अपनी बात रखने से पहले शस्त्र पूजा की. इस समारोह में पूर्व ISRO प्रमुख राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. RSS की स्थापना 1925 में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने विजयादशमी के दिन की थी और हर साल यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है.