Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा को कहा था खराब और मोटा कप्तान, फैंस ने काटा बवाल तो कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को देनी पड़ी सफाई

Shama Mohamed on Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने वालीं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को क्रिकेट फैंस ने आड़े हाथों लिया. इसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी.

Social Media

Shama Mohamed on Rohit Sharma:  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खराब कप्तान और मोटा कहने के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद चौतरफा खुद को चौतरफा घिरती देख अब सफाई दी है. उनकी टिप्पणी ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. क्रिकेट फैंस ने उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. आलोचना होने के बाद शमा मोहम्मद ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था.

दरअसल, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था- "रोहित एक खिलाड़ी के लिए मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और वह अब तके के भारत के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं!"

बीजेपी ने साधा निशाना

सफाई देते हुए शमा मोहम्मद ने आगे कहा- विराट कोहली  खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता हे. वह रन बनाते हैं और जो अच्छा प्रदर्शन करता है उनकी तारीफ करते हैं. मैरे हिसाब से विराट बेहतरीन कप्तान है. मैं एक खिलाड़ी होने के नाते फिटनेस पर बोला करती हूं. आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं. और खिलाड़ी को तो फिट रहना ही चाहिए."