menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा को कहा था खराब और मोटा कप्तान, फैंस ने काटा बवाल तो कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को देनी पड़ी सफाई

Shama Mohamed on Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने वालीं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को क्रिकेट फैंस ने आड़े हाथों लिया. इसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Rohit Sharma fat and bad captain Shama Mohamed says Virat Kohli is Good Captain
Courtesy: Social Media

Shama Mohamed on Rohit Sharma:  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खराब कप्तान और मोटा कहने के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद चौतरफा खुद को चौतरफा घिरती देख अब सफाई दी है. उनकी टिप्पणी ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. क्रिकेट फैंस ने उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. आलोचना होने के बाद शमा मोहम्मद ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था.

दरअसल, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था- "रोहित एक खिलाड़ी के लिए मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और वह अब तके के भारत के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं!"

बीजेपी ने साधा निशाना

पहले दी बयान अब देनी पड़ी सफाई

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा और खराब कप्तान बताने के बाद अब शमा मोहम्मद ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा- "मेरे ट्वीट का उद्देश्य किसी को अपमानित करने का नहीं था. ट्वीट के जरिए मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते रोहित का वजन अधिक है. मैंने कोई बॉडी शेमिंग नहीं की है. न ही ये बॉडी शेमिंग है. मैंने कहा था कि वह एक ऐसे कप्तान हैं जिनका ज्यादा प्रभाव नहीं है. मैंने उनकी तुलना अन्य कप्तानों के जरिए की थी. विराट कोहली जब मोहम्मद शमी के साथ थे तो तब उन्हें लेकर बीजेपी के नेताओं ने निशाना साधा था. बीजेपी के नेताओं ने निशाना क्यों साधा था."

सफाई देते हुए शमा मोहम्मद ने आगे कहा- विराट कोहली  खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता हे. वह रन बनाते हैं और जो अच्छा प्रदर्शन करता है उनकी तारीफ करते हैं. मैरे हिसाब से विराट बेहतरीन कप्तान है. मैं एक खिलाड़ी होने के नाते फिटनेस पर बोला करती हूं. आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं. और खिलाड़ी को तो फिट रहना ही चाहिए."