Shama Mohamed on Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खराब कप्तान और मोटा कहने के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद चौतरफा खुद को चौतरफा घिरती देख अब सफाई दी है. उनकी टिप्पणी ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. क्रिकेट फैंस ने उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. आलोचना होने के बाद शमा मोहम्मद ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था.
दरअसल, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था- "रोहित एक खिलाड़ी के लिए मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और वह अब तके के भारत के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं!"
BJP spokesperson Shehzad Poonawala -
— NewsSpectrumAnalyzer (The News Updates 🗞️) (@Bharat_Analyzer) March 3, 2025
"Congress hate Indian agencies & organisations.
Now, they have started hating Indian cricket team also.
Comment passed by Congress leader Shama Mohamed on Rohit Sharma shows they are jealous of any of India's achievements and victories." pic.twitter.com/JAqQb4goPp
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा और खराब कप्तान बताने के बाद अब शमा मोहम्मद ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा- "मेरे ट्वीट का उद्देश्य किसी को अपमानित करने का नहीं था. ट्वीट के जरिए मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते रोहित का वजन अधिक है. मैंने कोई बॉडी शेमिंग नहीं की है. न ही ये बॉडी शेमिंग है. मैंने कहा था कि वह एक ऐसे कप्तान हैं जिनका ज्यादा प्रभाव नहीं है. मैंने उनकी तुलना अन्य कप्तानों के जरिए की थी. विराट कोहली जब मोहम्मद शमी के साथ थे तो तब उन्हें लेकर बीजेपी के नेताओं ने निशाना साधा था. बीजेपी के नेताओं ने निशाना क्यों साधा था."
#WATCH दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर अपने ट्वीट पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, "मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने कहा कि वे एक… pic.twitter.com/uNneWsEUCA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2025
सफाई देते हुए शमा मोहम्मद ने आगे कहा- विराट कोहली खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता हे. वह रन बनाते हैं और जो अच्छा प्रदर्शन करता है उनकी तारीफ करते हैं. मैरे हिसाब से विराट बेहतरीन कप्तान है. मैं एक खिलाड़ी होने के नाते फिटनेस पर बोला करती हूं. आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं. और खिलाड़ी को तो फिट रहना ही चाहिए."