menu-icon
India Daily

कौन है रोहित गोदारा जिसने किया सुखदेव सिंह के मर्डर का दावा, बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

Sukhdev Singh Gogamedi Shot Dead: राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Rohit Godara

हाइलाइट्स

  • राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या
  • रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह के हत्या की जिम्मेदारी ली

Sukhdev Singh Gogamedi Shot Dead: राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सुखदेव सिंह को उनके घर में घुसकर गोली मारी गई है. जानकारी के अनुसार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर पर स्कूटी सावार दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान वहीं मौजूद कुछ और लोगों के घायल होने की भी खबर है.

कई बार मिली थी जान से मारने की धमकी

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई गैंग ने ली है. आपको बताते चलें, सुखदेव सिंह को पूर्व में बिश्नोई गैंग के गुर्गे संपत नेहरा की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी. इस बात को लेकर सुखदेव सिंह ने जयपुर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.  

रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंश बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखी है. गोदारा फिलहाल दुबई में है और उसी के इशारे पर भारत में ये आपराधिक गतिविधियां हो रही है.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने दिए निर्देश

इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. स्थिति पर डीजीपी खुद भी नजर बनाए हुए हैं. हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ- साथ प्रदेश भर में पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.