menu-icon
India Daily

नूंह हिंसा का रोहिंग्या कनेक्शन आया सामने, धरे गए 2 आरोपी, 2 हजार लोगों के आधार कार्ड की होगी जांच

Nuh Rohingya connection: नूंह हिंसा मामले में रोहिंग्या कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने 2 को गिरफ्तार कर पूछताछ की है. इस मामले को लेकर पुलिस एक्टिव हो गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
नूंह हिंसा का रोहिंग्या कनेक्शन आया सामने, धरे गए 2 आरोपी, 2 हजार लोगों के आधार कार्ड की होगी जांच

नई दिल्ली. नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है. हिंदू संगठनों पर हुए हमले में रोहिंग्या कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस मामले में 2 हजार रोहिंग्यों के आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जानिए किस नियम के तहत सांसदों को किया जाता है निलंबित, TMC सांसद को पूरे सत्र के लिए किया गया सस्पेंड

 म्यांमार से असम  
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है उनमें से एक का नाम सैफुला तो दूसरे का नाम महबूब है. दोनों ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. इन्हें खेड़ला चौक पर हुई हिंसा मामले में पकड़ा गया है. दोनों ने पूछताछ में कबूल किया कि वो लोग म्यांमार से असम आए थे. इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान में रहने के लिए आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी बनवा लिए थे.

पूछताछ में आगे दोनों आरोपियों ने बताया कि असम से दिल्ली आए. दिल्ली में रहते हुए उनकी मुलाकात नूंह के एक मौलाना से हुई. करीब 1.5 साल से वो नूंह में ही रह रहे थे. आरोपी सैफुला नंगली गांव में तो महबूब पुराने बस स्टैंड के पास रहा करता था. हिंसा के बाद तावडू में प्रशासन का बुलडोजर चला था. इस इलाके में करीब 200 झुग्गियों में रोहिंग्या परिवार रह रहे थे.

रोहिंग्या कनेक्शन की जांच शुरू
नूंह में हुई हिंसा को लेकर रोहिंग्या कनेक्शन सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन हर एक एंगल से इसकी जांच कर रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी जांच में सामने आया है कि जिले में करीब 2 हजार से ज्यादा रोहिंग्या परिवार रह रहे हैं. 2000 लोगों के पहचान पत्र की जांच की जाएगी. इस बात की भी जांच की जाएगी कि आखिर इन्होंने अपना आधार कार्ड कैसे बनवाएं.

सैफुला और महबूब की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. प्रशासन ने अपनी जांच तेज कर दी है. बीते 31 जुलाई को सुलगी हिंसा की चपेट में हरियाणा के कई जिले आ गए थे. नूंह में 11 अगस्त तक के लिए इंटरनेट पर बैन बढ़ा दिया गया है. जिले में कर्फ्यू भी जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस को लेकर शरद पवार ने कौन सा राज खोल दिया? बोले- ‘मैंने PM को चेताया था कि BJP पर मत करें भरोसा’