राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘मो बस’ ने पाटिया-नंदनकानन चिड़ियाघर मार्ग पर लड़की की साइकिल को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के विरोध में दो घंटे से अधिक समय तक सड़क को जाम रखा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की.
एसीपी रमेश चंद्र बिशोई ने कहा, ‘हमने इस दुर्घटना के जिम्मेदार बस चालक को हिरासत में ले लिया है. स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर रंबल पट्टियां के निर्माण की मांग की ताकि वाहन इस सड़क को सावधानी से पार करें.’
उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस इलाके में शहरी बस सेवा को विनियमित करने के लिए यातायात पुलिस प्राधिकरण के साथ चर्चा करेगी.
‘मो बस’ सेवा चलाने वाले राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी) के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पीड़ित लड़की के परिजनों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे की व्यवस्था की है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)