घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने रचा चुनावी चक्रव्यूह, इस दल ने समर्थन का किया ऐलान

hosi Bypoll: राष्ट्रीय लोक दल ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव में घोसी उपचुनाव में सपा और RLD के एक साथ चुनावी मंच पर आ गए है. राष्ट्रीय लोक दल ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी  के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. RLD चीफ और राज्यसभा सांसद जंयत चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया है कि वह सुधाकर सिंह के समर्थन में क्षेत्र में वोट देने की अपील करें.

जंयत चौधरी ने सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह का किया समर्थन

जंयत चौधरी ने सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को अपना समर्थन देकर इंडिया गठबंधन में मजबूती के साथ रहने के संकेत दिए है. रालोद की बीजेपी के साथ बढ़ रही सियासी नजदीकियों इन दिनों सियासी सुर्खियां बन रही थी लेकिन जयंत चौधरी ने सपा को समर्थन देकर यह जता दिया कि उनका इरादा NDA गठबंधन में शामिल होने का नहीं है.

कांग्रेस ने भी सुधाकर सिंह को दिया है समर्थन

बीते दिनों यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि घोसी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह का समर्थन करेगी. जब हम घोसी सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ रहे हैं. हमारा कोई प्रत्याशी वहां चुनावी मैदान में नहीं है तो निश्चित तौर पर हमारा सपा को समर्थन और सहयोग है.

यह भी पढ़ें:  'BJP की 2024 कैंपेन टूल का हिस्सा है ISRO.. इसके जरिए फैलाया जाएगा राष्ट्रवादी..', TMC सांसद महुआ मोइत्रा का PM मोदी पर हमला

घोसी विधानसभा सीट का क्या है समाजिक और जातिगत समीकरण

घोसी विधानसभा सीट से सपा ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस और बसपा ने इस उपचुनाव में किसी भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है. यूपी के कद्दावर नेता और मऊ के घोसी सीट से सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान ने बीते दिनों विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे है.

पूर्वांचल में पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले दारा सिंह चौहान की लोनिया चौहान बिरादरी में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं सुभासपा का NDA में हिस्सा बनने के बाद घोसी सीट पर लड़ाई दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि इस सीट पर राजभर समाज को वोटर जीत हार तय करने में निर्णायक भूमिका निभाते है.

यह भी पढ़ें:  'अमित शाह पूछ रहे हैं कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया...', खड़गे ने दिया जवाब