RJD-JDU: आरजेडी और जेडीयू में सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन रही है. लालू-तेजस्वी नीतीश से 2019 के चुनाव से भी ज्यादा सीटें मांग रहे हैं.
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद 31 दिसंबर तक सीटों का बंटवारा होना था, लेकिन अभी तक बिहार में सीटों का वितरण स्पष्ट नहीं हुआ है.
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद से 16 दिन बीत गए हैं, लेकिन बिहार और अन्य राज्यों में सीटों के बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है. हर जगह दावे और प्रतिदावे हो रहे हैं.
कुछ नेताओं ने खुलकर कहा है कि तीन हफ्ते के अंदर सब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है.
बिहार में इंडिया गठबंधन, यानी महागठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे की सबसे महत्वपूर्ण बातें नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच होने वाली हैं.
दिल्ली में गठबंधन की मीटिंग से पहले ही नीतीश और लालू ने मिलना बंद कर रखा है. दिल्ली में 19 दिसंबर को हुई मीटिंग के बाद से उनकी कोई बैठक नहीं हुई है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश के जेडीयू अध्यक्ष बनने के सातवें दिन मिलने के लिए सीएम आवास पर मुलाकात हुई. नीतीश और तेजस्वी के बीच 20 मिनट की बातचीत हुई, जबकि एक दिन पहले नीतीश ने ललन सिंह से 15 मिनट की मुलाकात की.
बातें अब आगे बढ़ रही हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी और जेडीयू के बीच सीटों का बंटवारा तय करने में कठिनाई हो रही है.