menu-icon
India Daily
share--v1

'रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठिए कर रहे कब्जा, JMM कर रही समर्थन..', जमशेदपुर में गरजे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'युवा बेटियों के माता-पिता चिंतित हैं. 2-3 दिन पहले झारखंड हाईकोर्ट ने एक स्वतंत्र पैनल से घुसपैठ की जांच कराने का आदेश दिया था. लेकिन JMM सरकार मानने को ही तैयार नहीं कि राज्य में घुसपैठ हो रही है.'

auth-image
India Daily Live
 PM Modi Jamshedpur Rally
Courtesy: IANS

Jamshedpur News: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को झारखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि  JMM रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का समर्थन कर रही है.

घुसपैठिए कर रहे कब्जा

जमशेदपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी तेजी से कम हो रही है. उनकी जमीनों को छीना जा रहा है. पंचायतों में घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. बेटियों के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है...घुसपैठियों के कारण प्रत्येक झारखंडी असुरक्षित महसूस कर रहा है.'

जेएमएम में घुस गया है कांग्रेस का भूत

उन्होंने आगे कहा, 'JMM रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों के साथ खड़ी है. ये घुसपैठिए और उग्रवादी JMM पर कब्जा कर रहे हैं.. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि JMM में कांग्रेस का भूत घुस गया है. जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है तो तुष्टीकरण ही उस पार्टी का एजेंडा बन जाता है. ये पार्टियां धर्म के आधार पर अपना जनाधार बढ़ाना चाहती हैं.'

उन्होंने कहा कि घुसपैठ झारखंड की सबसे बड़ी समस्या है. पीएम मोदी ने आगे कहा, 'युवा बेटियों के माता-पिता चिंतित हैं. 2-3 दिन पहले झारखंड हाईकोर्ट ने एक स्वतंत्र पैनल से घुसपैठ की जांच कराने का आदेश दिया था. लेकिन JMM सरकार मानने को ही तैयार नहीं कि राज्य में घुसपैठ हो रही है. कोलाहन और संथाल परगना में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की घुसपैठ एक बड़ी समस्या है. पूरे क्षेत्र की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है.'

JMM, कांग्रेस, आरजेडी झारखंड के दुश्मन
पीएम मोदी ने कहा कि JMM, कांग्रेस और आरजेडी झारखंड के दुश्मन हैं. पीएम ने कहा, 'आरजेडी अभी भी झारखंड से अपने गठन का बदला लेना चाहती है. और कांग्रेस झारखंड से नफरत करती है. कांग्रेस ने दिल्ली से कई सालों तक देश पर राज किया लेकिन पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को कभी भी आगे आने का मौका नहीं दिया. जेएमएम आदिवासियों का वोट लेकर राजनीति में आई लेकिन आज वह उन लोगों के साथ खड़ी है जिन्होंने आदिवासियों के जंगल हड़प लिये.'

अब JMM की विदाई का समय आ गया है

खदान, खनिज और सेना की जमीन लूटने वाली जेएमएम को अब विदाई देना का समय आ गया है. कांग्रेस की भ्रष्टाचार की पाठशाला ने जेएमएम सरकार को  ट्रेनिंग दी है. गौरतलब है कि झारखंड में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!