Royal Enfield showroom vandalized: देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश से चौकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां सरवारा नगर के काली की ढाल इलाके में शुक्रवार को रॉयल इनफील्ड बाइक के शोरूम में जमकर तोड़फोड़ की गई. इस घटना से इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
बाइक शोरूम के बाहर 40 से 50 लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी ने मिलकर शोरूम पर धावा बोल दिया. इस दौरान लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की, जिससे बाइक शोरूम के शीशे फुट गए.
A video is going viral on social media from Rishikesh, where people can be seen vandalizing a Royal Enfield showroom. According to sources, the fight started over a parking issue. The law and order situation in the city seems to be deteriorating, with roads jammed and vehicles… pic.twitter.com/mrk53jRZPD
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) March 2, 2025
क्या था पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा विवाद शोरूम के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ. उन्होंने शोरूम संचालक से शोरूम के बाहर खड़ी गाड़ियों को हटाने का अनुरोध किया. पार्षद का कहना था कि बाहर खड़ी गाड़ियों के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है, जिससे जनता को परेशानी हो रही है. पार्किंग को लेकर शुरू हुई बहस आगे चलकर मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों ओर से लात-घूंसे और पत्थरों की बरसात होने लगी.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
पूरे विवाद पर दोनों ओर से अपनी-अपनी तहरीरें दी जाने लगीं. पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश कर मामले को शांत किया, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग थाने आ पहुंचे. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति स्थापित करने की कड़ी हिदायत दी है.