menu-icon
India Daily

'नुकसान दंगाई भरेंगे', नागपुर हिंसा पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी सख्त कार्रवाई के आदेश

सीएम फडणवीस ने बताया कि जिन्होंने सोशल मीडिया पर दंगे को लेकर पोस्ट किया है उप पर भी दंगे भड़काने के आरोप में कार्रवाई की जीएगी. इसके साथ दंगे भड़काने वाले पॉडकास्ट की भी जांच की जा रही है. दंगे के दौरान आगजनी में जिन लोगों की संपत्तियों का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
devender fernandes
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र के नागपुर में हुए हिंसा के बाद सरकार एक्शन में है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अब तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. सीएम फडणवीस ने कहा कि पीएम मोदी का निर्धारित नागपुर यात्रा इससे प्रभावित नहीं होगा. सीसीटीवी के जरिए दंगाइयों की पहचान की जा रही है. अब तक 109 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 18 नाबालिग हैं. 

सीएम फडणवीस ने बताया कि जिन्होंने सोशल मीडिया पर दंगे को लेकर पोस्ट किया है उप पर भी दंगे भड़काने के आरोप में कार्रवाई की जीएगी. इसके साथ दंगे भड़काने वाले पॉडकास्ट की भी जांच की जा रही है. दंगे के दौरान आगजनी में जिन लोगों की संपत्तियों का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. 

दंगाइयों से नुकसान की भरपाई

महाराष्ट्र सीएम ने कहा की हिंसा में जो भी नुकासान हुआ है. उसकी वसूली दंगाइयों से की जाएगी. उन्होंने अगर पैसा नहीं भरा तो संपत्ति जब्त की जाएगी और उसे बेचकर नुकसान भरा जाएगा. सरकार उन लोगों की मदद करेगी जिनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अगले सात दिनों में हम प्रभावित लोगों की मदद करेंगे. फडणवीस ने कहा कि पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. 

अफवाह के बाद भड़की हिंसा

मालूम हो कि 17 मार्च की शाम नागपुर में हिंसा हुआ. अफवाह फैलाया गया कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विहिप विरोध प्रधर्शन कर रही हैं और इस दौरान पवित्र आयतें लिखी चादर जला दी गई. इस अफवाह के बाद नागपुर में हिंसा फैल गई. पथराव और आगजनी की घटना हुई. इस हिंसा में तीन अधिकारी समेत 33 पुलिस वाले घायल हो गए. पुलिस ने हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान और पांच अन्य के खिलाफ देशद्रोह और सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है.