Delhi Assembly Elections 2025

RG Kar Medical College: आत्महत्या या हत्या? आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक और डॉक्टर की मौत, छत से लटकती मिली लाश

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 20 साल की MBBS सेकेंड ईयर की छात्रा आईवी प्रसाद का शव उनके कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला. इस चौंकाने वाली घटना ने कॉलेज परिसर में गमगीन माहौल बना दिया है.

Social Media

RG Kar Medical College: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से सनसनी फैल गई है. 20 साल की MBBS सेकेंड ईयर की छात्रा आईवी प्रसाद का शव उनके कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला. इस चौंकाने वाली घटना ने कॉलेज परिसर में गमगीन माहौल बना दिया है. पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं.

आईवी प्रसाद कोलकाता के कामरहाटी ESI अस्पताल क्वार्टर्स में अपनी मां के साथ रहती थीं, जो खुद भी एक डॉक्टर हैं. शुक्रवार रात जब आईवी ने अपनी मां के कई फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया, तो चिंतित मां ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर का नज़ारा देखकर वह सन्न रह गईं—उनकी बेटी पंखे से लटकी हुई थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

क्या थी मौत की वजह?

  • सुसाइड नोट नहीं मिला: पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, जिससे मामले को लेकर संदेह और गहरा गया है.
  • डिप्रेशन की आशंका: कॉलेज प्रशासन और पुलिस का कहना है कि आईवी प्रसाद आमतौर पर बहुत शांत स्वभाव की थीं. पुलिस को संदेह है कि वह किसी मानसिक तनाव से जूझ रही थीं, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया हो सकता है.
  • पिता मुंबई में: आईवी के पिता मुंबई में एक नेशनल बैंक में अधिकारी हैं और उनकी पोस्टिंग वहीं थी.

मौत पर उठ रहे सवाल – आत्महत्या या हत्या?

  1. क्या आईवी प्रसाद सच में डिप्रेशन में थीं, या फिर यह किसी दबाव या साजिश का नतीजा था?
  2. पिछले मामलों को देखते हुए इस मौत की निष्पक्ष जांच होगी या इसे महज आत्महत्या मानकर बंद कर दिया जाएगा?
  3. क्या मेडिकल कॉलेज और हॉस्टल के भीतर कोई दबाव या मानसिक प्रताड़ना (रैगिंग, व्यक्तिगत विवाद) का मामला है?

कामरहाटी पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को कॉलेज ऑफ मेडिसिन और सागर दत्ता अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पहले भी संदिग्ध मौतें हो चुकी हैं. 9 अगस्त 2023: इसी कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की लाश सेमिनार हॉल में मिली थी. शुरुआत में इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि डॉक्टर का रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा था और महीनों तक धरना-प्रदर्शन चला.

इस ताजा घटना ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था और वहां के माहौल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या मेडिकल छात्रों पर पढ़ाई का दबाव इतना बढ़ गया है कि वे मानसिक रूप से टूट जाते हैं, या इसके पीछे कुछ और गहरी सच्चाई छिपी है?