RG Kar Hospital: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन स्थल पर एक संदिग्ध बैग मिला. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. डॉग स्क्वाड के जरिए जांच पड़ताल जारी है. मौके पर बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है. 9 अगस्त को अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद से बंगाल के जूनियर डॉक्टर धरना जारी रखे हुए हैं, वे न्याय और महिला स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक बम जैसा कुछ नहीं मिला है.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल और कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के खाली आंदोलन स्थल पर एक संदिग्ध बैग मिला. अधिकारियों के अनुसार, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. इस बीच, जूनियर डॉक्टरों ने राजधानी के अस्पताल में एक युवा चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के बाहर अपना धरना जारी रखा और साथ ही अपना 'काम बंद' भी किया.
#WATCH | West Bengal: A suspicious bag found near RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata. Dog squad and bomb disposal reach the spot. Details awaited. pic.twitter.com/ItKdds2rTb
— ANI (@ANI) September 12, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन वाली जगह पर बैग को देखे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने काफी देर तक एक दूसरे से पूछा कि आखिर ये बैग किसका है? लेकिन वहां मौजूद किसी भी प्रदर्शनकारी ने बैग की जिम्मेदारी नहीं ली. इसके बाद बम की आशंका जताई गई और फिर वहां दहशत फैल गई. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई.
14 अगस्त की रात को भी जूनियर ड़ॉक्टरों पर हमले का मामला सामने आया था. तब बड़ी संख्या में भीड़ ने अस्पताल पहुंचकर तोड़फोड़ की थी. फिलहाल, अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है. मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.