RG Kar Hospital Rape and Murder Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व सासंद कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने रविवार को आरजी कर हॉस्पिटल (RG Kar Hospital) में अपनी बेटी गंवाने वाले ट्रेनी डॉक्टर के मां-बाप से मिले हैं. उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस, इस दिशा में सुधार करेगी. कुणाल घोष ने कहा है कि उनकी सरकार न केवल दोषियों को पकड़ेगी, बल्कि धीमी चल रही CBI जांच को भी तेज होने पर मजबूर करेगी. पीड़िता के पिता ने कुणाल घोष के साथ हुई बातचीत पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
आरजीकर हॉस्पिटल की पीड़िता की मौत पर जमकर सियासत हो रही है. अब पश्चिम बंगाल सरकार, अपनी गलतियां सुधारती नजर आ रही है. ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि ममता बनर्जी की सरकार, राज्य में बलात्कार के लिए मौत की सजा देने वाले कानून को पारित करेगी. सरकार ने इस पर दो दिवसीय विशेष सत्र भी बुलाया है.
इस विधेयक का ऐलान, जल्द ही ममता बनर्जी कर सकतकी हैं. इस विधेयक का नाम पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा जाएगा. कुणाल घोष के परिवार के साथ बातचीत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महासचिव अभिषेक बनर्जी के बीच एक घंटे तक चली बैठक के बाद हुी है.
कुणाल घोष ने पीड़ित परिवार से कहा है कि अगर सरकार या उनकी पार्टी के सहयोगियों से कुछ गलतियां हुई हैं तो हमें सूचित करें. उनमें जरूरी सुधार तत्काल किए जाएंगे. ऐसा हो सकता है कि कुछ चीजों पर पार्टी के नेता काम न कर पाए हों. कुणाल घोष ने कहा है कि कुछ उनके बयान ऐसे रहे, जिससे परिवार को ठेस पहुंचा है तो वे क्षमा चाहते हैं. उन्होंने टीएमसी की पीठ थपथपाते हुए कहा है कि हम जांच पर ध्यान दें क्योंकि उसी के ठप होने की आशंका है. उन्होंने कहा है कि कड़े कानून हमेशा ऐसे अपराधों को रोकते हैं. जब तक हम अपराधी को पकड़ नहीं पाते, तब तक कठोर कार्रवाई का कोई मतलब नहीं है," उन्होंने कहा.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रेप को लेकर कोई ठोस कानून बनाने की तैयारी कर रहे हैं. एंटी रेप कानून में रेप की सभी घटनाओं को हत्या माना जाएगा और फांसी की सजा तय की जाएगी. इसमें पीड़िता के परिवार को मुआवजा और सही न्याय मिलेगा. विधेयक में मृत्युदंड और जुर्माने पर जोर दिया जाएगा. विशेष सत्र का पहला दिन 2 बजे दोपहर से शुरू होगा. ऐसा लग रहा है कि ममता बनर्जी अपनी गलतियां सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.