menu-icon
India Daily

'जज साहब आपने मेरी लाज रख ली...' संजय रॉय को सजा होते ही कोर्ट में फफक-फफक कर रो पड़े आरजी कर पीड़िता के पिता

 कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या की वारदात के करीब 5 महीने बाद आज आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दे दिया. आरोपी के दोषी साबित होते ही पीड़िता के पिता कोर्ट के अंदर ही फफक-फफक कर रो पड़े. उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
RG Kar Case

RG Kar Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या की वारदात के करीब 5 महीने बाद आज आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दे दिया. आरोपी के दोषी साबित होते ही पीड़िता के पिता कोर्ट के अंदर ही फफक-फफक कर रो पड़े. उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (रेप), धारा 66, धारा 103 (1), जो मौत और हत्या से संबंधित है, के तहत दोषी करार दिया गया.

पिछले साल 9 अगस्त को 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का अर्ध नग्न शरीर आरजी कर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल में मिला था. इस घटना के अगले ही दिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया था.

फैसला आते ही फफक-फफक कर रो पड़े पीड़िता के पिता
जब सियालदह न्यायालय के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने फैसला सुनाया तो पीड़िता के पिता ने उनसे कहा कि उन्होंने उन पर जो विश्वास किया, उन्होंने उसका सम्मान किया है. संजय रॉय को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी.

मुझे फंसाया जा रहा है
वहीं मामले की सुनवाई के दौरान संजय रॉय ने कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. रॉय ने कहा, 'मैंने ऐसा नहीं किया, जिसने ऐसा किया उसे क्यों जाने दिया  जा रहा है?' इस पर जज ने कहा कि उसे सोमवार को बोलने का मौका दिया जाएगा.

इस मामले के जांच अधिकारियों ने आरोप लगाया कि रॉय ने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया जबकि पीड़ित परिवार ने दावा किया कि अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे. उन्होंने मामले की आगे की जांच की मांग करते हुए अदालत में एक आवेदन दायर किया है.

रॉय को लेकर बंद कमरे में 12 नवंबर को सुनवाई शुरू हुई थी  जो 9 जनवरी तक चली और 18 जनवरी को कोर्ट ने रॉय को दोषी ठहरा दिया. इस दौरान 50 गवाहों की गवाही ली गई.