menu-icon
India Daily

न्यू ईयर के मौके पर 24/7 खुले रहेंगे रेस्टोरेंट, होटल और ढाबे, उत्तराखंड सरकार ने किया ऐलान

न्यू ईयर के मौके पर पर्यटकों के स्वागत को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है. इस संबंध में सरकार की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
new year
Courtesy: x

New Year 2025: नए साल के मौके पर पर्यटकों के स्वागत को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है. इस संबंध में सरकार की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमे पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई है. 

उत्तराखंड में बर्फबारी का लुत्फ उठाने और नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी तेजी से पहाड़ों का रुख कर रहे है. प्रदेश के ज्यादातर हिल स्टेशन पांच दिन पहले ही पूरी तरह पैक हो चुके हैं. देहरादून, मसूरी, नैनीताल और औली में होटलों और रेस्टोरेंट्स की बुकिंग लगभग फुल है. 

सरकार ने दी पर्यटकों को रियायतें

शनिवार को जारी एक बयान में सरकार ने 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक सैलानियों को विशेष सुविधाएं और रियायतें देने की तैयारी की है.  इस दौरान शहर के रेस्तरां, होटल और ढाबों को हफ्ते में सातों दिन और 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी गई है. ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. 

पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश

सरकार इस बार नए साल के मौके पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष इंतजाम कर रही है. जिसमे रियायती पैकेज, सुविधाजनक परिवहन, और सुरक्षा के साथ सैलानियों का स्वागत किया जाएगा.  इससे न केवल पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत होगी. 

बर्फबारी बनी आकर्षण का केंद्र

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सैलानी यहां आकर बर्फीली वादियों का आनंद लेना चाहते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में है.