Rajasthan Election 2023: महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिलाने वाला नारी शक्ति वंदन विधेयक को लेकर मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर समाज के सभी तबके में खुशी का माहौल है. तमाम दलों की तरफ से महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया गया है. अब बीजेपी इस बिल के बारे में महिलाओं को जागरूक करने की मुहिम छेड़ने वाली है. जिसका मेगा प्लान तैयार हो गया है.
पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. जहां पीएम मोदी 25 सितंबर को जयपुर में जनसभा को संबोधित करेगे. जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है. इस ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं महिलाओं को सौंपी गई हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि राजस्थान रण के चुनावी हुंकार के पहले जयपुर में नारी शक्ति की ताकत देखने को मिलेगी. पिछले 11 महीनों में यह नौवां मौका होगा जब पीएम मोदी जयपुर आ रहे है. वह जयपुर के दादिया गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की यह रैली इसलिए बेहद खास है क्योंकि इससे जुड़ी हुई तमाम व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर है.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. जिसके मद्देनजर बीजेपी की ओर से प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है वहीं कांग्रेस पार्टी युद्ध स्तर पर जुट गयी है. राज्य की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी का सीधा मुकाबला बीजेपी से है. बीजेपी और कांग्रेस 1993 के बाद से हर चुनाव में बारी-बारी से राजस्थान में सरकार बनाती आ रही हैं. ऐसे में इस बार भा दिलचस्प चुनावी लड़ाई के आसार नजर आ रहे है.
यह भी पढ़ें: क्या होती है परिसीमन और जनगणना, महिला आरक्षण के लिए क्यों है जरूरी, जानें इसके सारे नियम?