नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी के बाद चौंकाते हुए बड़ा फैसला लिया है. सीएम ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए 6 मंत्रियों के विभाग बड़ा बदलाव किया है.
जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग?
सीएम बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो से टूरिज्म लेकर उन्हें नवीकरणीय ऊर्जा विभाग दिया है. वहीं बाबुल सुप्रियो से लिया गये विभाग टूरिज्म डिपार्टमेंट को इंद्रनील सेन को दिया है. ज्योतिप्रिय मलिक के पास फॉरेस्ट विभाग था उन्हें अब औद्योगिक पुनरुद्धार विभाग का अतिरिक्त भार दिया गया हैं.
वहीं प्रदीप मजुमदार जिनके पास पंचायत विभाग था उन्हें अब को-ऑपरेटिव विभाग का अतिरिक्त भार सौंपा गया है. इसके साथ ही अरूप राय के पास को-ऑपरेटिव विभाग था उन्हें अब फूड प्रोसेसिंग विभाग दिया गया है. गुलाम रब्बानी से इंडस्टिरी एंड हॉर्टीकल्चर विभाग वापस लिया गया. फिलहाल वे बिना किसी विभाग के मंत्री बने रहेंगे.
तमाम मंत्रियों के मौजूदा विभागों में बदलाव की अटकलों को लगा विराम
बीते कुछ दिनों से बंगाल की सियासत में इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि ममता कैबिनेट में तमाम सियासी समीकरणों और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम मंत्रियों के मौजूदा विभागों में बदलाव हो सकता हैं. इनमें से कुछ की जिम्मेदारियां कम की जा सकती हैं और कुछ की बढ़ाई जा सकती हैं. इन तमाम कयासों के बीच ममता बनर्जी ने बड़ा फैसला लेते हुए 6 मंत्रियों के विभाग बड़ा बदलाव किया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमेटियों का किया ऐलान, जानें कौन-कौन से नेताओं को मिली जगह