Republic Day Parade 2024 Video: 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली के कार्तव्य पथ पर परेड की रिहर्सल शुरू हो गई है. दिल्ली में कड़ाके की सर्दी और सुबह शाम के भयंकर कोहरे के बीच सुरक्षा बलों की कदम ताल देखती ही बन रही है. बुधवार को परेड में शामिल होने वाले सुरक्षा बलों की टुकड़ियां मार्च पास्ट किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से परेड की रिहर्सल का वीडियो जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेनाओं समेत अर्द्धबलों की टुकड़ियां गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होती हैं. इस दौरान सुरक्षाबलों का जोश देखते ही बनता है. दिल्ली हड्डियों को कंपा देने वाली सर्दी के बीच अटूट भावना और दृढ़ संकल्प के साथ जवानों ने परेड का अभ्यास शुरू कर दिया है.
#WATCH | Delhi: Rehearsals for the 26th January Republic Day parade underway at Kartavya Path. pic.twitter.com/YsGg1qPtt3
— ANI (@ANI) January 3, 2024
इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. बताया गया है कि यह छठी बार है जब कोई फ्रांसीसी नेता दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण स्वीकार करते हुए मैक्रों ने कहा था कि आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद, मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी. आपके गणतंत्र दिवस पर मैं आपके साथ जश्न मनाने के लिए यहां रहूंगा!
बता दें कि भारत 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस परेड उस ऐतिहासिक तारीख का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है, जब डॉ. बीआर अंबेडकर की ओर से तैयार किए गए भारतीय संविधान के लागू होने के बाद देश एक स्वतंत्र गणराज्य बना था.