New Delhi: देश 26 जनवरी 2024 को 75 वां गणतंत्र दिवस मनाने को तैयार है. इस मौके पर दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने इस दिन सुरक्षा का खास ध्यान रखते हुए एक आदेश कर जारी दिल्ली के ऊपर से उप-पारंपरिक हवाई चीजों की उड़ान पर प्रतिबंध लगाया गया है.
दिल्ली पुलिस के आदेश के अनुसार, 18 जनवरी से 15 फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऊपर से मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी), पैराग्लाइडर, हल्के विमान, ड्रोन और गर्म हवा वाले गुब्बारों की उड़ान को प्रतिबंधित किया गया है. आदेश में कहा गया है कि कुछ आपराधिक और असामाजिक तत्व और भारत के दुश्मन आतंकवादी इस तरह की वस्तुओं का उपयोग कर आम लोगों, प्रतिष्ठित हस्तियों और जरूरी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.
26 जनवरी की सुरक्षा के मद्देनजर तैयारी की जा रही हैं. इसके साथ ही विमानन क्षेत्र से जुड़ा एक फैसला लिया गया है. दरअसल 26 जनवरी तक हर दिन सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर किसी भी उड़ान की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि इससे पहले सिर्फ गैर-निर्धारित उड़ानों पर ही प्रतिबंध लगाया गया था.
इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे. खास बात ये है कि मैक्रों फ्रांस के छठे नेता होंगे, जो भारतीय गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि की भूमिका निभाएंगे. इससे पहले पांच फ्रांसीसी नेता गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत आ चुके हैं.