Republic Day 2024: भगत सिंह देश की प्रेरणा हैं. उनका जीवन हर युवा को आकर्षित करता है. त्याग और बलिदान के पुरोधा रहे भगत सिंह पर कई फिल्में बन चुकी हैं. आजादी के बाद से बॉलीवुड ने बड़े पर्दे पर उनके जीवन को जीवंत करने की कोशिश की. शम्मी कपूर से लेकर बॉबी देओल तक ने भगत सिंह पर बनी फिल्म में काम किया. देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने में क्रांतिकारी भगत सिंह की अहम भूमिका थी. अफसोस की बात कि वो देश को आजाद होते देख नहीं पाए. भगत सिंह पर अब तक 7 फिल्में बन चुकी हैं.
शहीदे-आजाद भगत सिंह
शहीद भगत सिंह (1963)
1963 में शम्मी कपूर पर्दे पर शहीद भगत सिंह बनकर आये. फ़िल्म को केएन बंसल ने डायरेक्ट किया था, जबकि शकीला, प्रेमनाथ, उल्हास और अचला सचदेव ने मुख्य किरदार निभाये थे.
शहीद (1965)
1965 में मनोज कुमार शहीद भगत सिंह बनतर पर्दे पर आए. 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर एक्टर मनोज कुमार ने फिल्म शहीद में क्रांतिकारी भगत का रोल प्ले किया. इस फिल्म को एस राम शर्मा ने डायरेक्ट किया था.
शहीद-ए-आजम (2002)
लंब अंतराल के बाद 2002 में शहीद भगत सिंह पर एक और फिल्म बनी. इस फिल्म का नाम शहीद-ए-आजम था. 2002 में एक्टर सोनू सूद ने फिल्म शहीद-ए-आजम में शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया.
द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)
भगत सिंह पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में द लेजेंड ऑफ भगत सिंह का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इस फिल्म ने अपनी अगल पहचान बनाई. ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई. फिल्म ने 2 नेशनल अवार्ड जीते साथ ही बेस्ट फीचर फिल्म का फिल्मफेयर अवार्ड भी हासिल किया. भगत सिंह का रोल अजय देवगन ने निभाय था.
23 मार्च 1931: शहीद (2002)
इसके बाद साल 2002 में ही देओल भाईयों (सनी और बॉबी) ने भगत सिंह पर फिल्म बनाई. फिल्म का नाम 23 मार्च 1931: शहीद था. फिल्म में बॉबी ने भगत सिंह और सनी ने आजाद चंद्रशेखर का किरदार निभाया था.
रंग दे बसंती
भगत सिंह के प्रेरित होकर साल 2006 में ओम प्रकाश मेहरा ने रंग दे बसंती बनाई. ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के चार दोस्तों की कहानी थी. आमिर खान, सिद्धार्थ नारायण, सोहा अली खान, कुणाल कपूर, सरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी जैसे एक्टर्स ने इसमें काम किया. आमिर ख़ान चंद्रशेखर आज़ाद, सिद्धार्थ भगत सिंह, शरमन जोशी राजगुरु और कुणाल कपूर अशफ़ाक़उल्ला खां के रूप में दिखे.