Republic Day 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड (Republic Day Parade) में मुख्य अतिथि होंगे. इसी के साथ वो छठे ऐसे फ्रांसीसी नेता बन जाएंगे जिन्हें भारत ने ये सम्मान प्रदान किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आमंत्रण पर भारत की यात्रा पर आएंगे.
भारत ने इस अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने जनवरी, 2024 में यहां आने में असमर्थता जताई थी. माना जा रहा है कि बाइडेन के भारत आने में असमर्थता की वजह जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में ‘स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन, उनकी दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी और हमास-इजराइल संघर्ष पर अमेरिका का और ध्यान केंद्रित करना है.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आएंगे.'' मंत्रालय ने कहा, ‘‘रणनीतिक साझेदार के रूप में, भारत और फ्रांस कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर उच्च स्तर पर समान रुख साझा करते हैं. इस वर्ष, हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.''
Republic Day 2024 | French President Emmanuel Macron to be the Chief Guest; Marching & band contingents as well as aircraft from France to join their Indian counterparts. Around 13,000 Special Guests pan India invited to witness the parade to ensure Jan Bhagidari. ‘Anant Sutra -… pic.twitter.com/jWAliaLtLg
— ANI (@ANI) January 19, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित ‘बैस्टिल डे परेड' में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया था. ये कार्यक्रम फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा है. वहीं, मैक्रों सितंबर में नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मैक्रों को भारत का आमंत्रण रक्षा और सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार व निवेश और नई प्रौद्योगिकियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के प्रगाढ़ होते संबंध के बीच आया है.
रक्षा मंत्रालय ने जुलाई महीने में ही फ्रांस से (नौसेना के इस्तेमाल के लिए) 26 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने को मंजूरी दी थी, जिनकी तैनाती देश में ही निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर की जाएगी. फ्रांस लड़ाकू विमान खरीदने के लिए शुरुआती निविदा का जवाब पहले ही दे चुका है.
भारत अपने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए हर साल विश्व नेताओं को आमंत्रित करता है. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस पर किसी को भी बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित नहीं किया गया था. राष्ट्रपति मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले छठे फ्रांसीसी नेता होंगे. वर्ष 2023 के गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि थे. वर्ष 2020 में, ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.