menu-icon
India Daily

पीएम मोदी के साथ जयपुर में रोड शो, आमेर फोर्ट का दौरा... गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मैक्रों का ऐसे होगा स्वागत

मैक्रों से पहले 2016 में राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, 2008 में निकोलस सरकोजी, 1998 में जैक्स शिराक, 1980 में वालेरी गिस्कार्ड डी'एस्टैंग और 1976 में प्रधानमंत्री जैक्स शिराक भारत आए थे. 

auth-image
Edited By: Om Pratap
Republic Day 2024 chief guest Emmanuel Macron

हाइलाइट्स

  • दोपहर ढाई बजे भारत आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
  • मैक्रों से पहले पांच फ्रांसिसी राष्ट्रपति रह चुके हैं गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि

Republic Day 2024 chief guest Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं. मैक्रों आज यानी गुरुवार को जयपुर पहुंचेंगे. यहां पहुंचने के बाद मैक्रों जयपुर शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में शामिल होंगे. रोड शो के बाद दोनों नेता जंतर-मंतर जाएंगे. बता दें कि जंतर-मंतर का फ्रांसीसियों के लिए ऐतिहासिक महत्व है. जंतर मंतर दुनिया की सबसे बड़ी वेधशाला है और इसमें दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर की धूपघड़ी है.

जंतर मंतर घूमने के बाद पीएम मोदी और मैक्रों यहां से सांगानेरी गेट तक एक ज्वाइंट रोड शो शुरू करेंगे. दोनों नेताओं का रोड शो हवा महल तक जाएगा. जानकारी के मुताबिक, हवा महल में एक फोटो सेशन की योजना बनाई गई है. यात्रा के दौरान पीएम मोदी और मैक्रों दोनों के एक हस्तशिल्प की दुकान और एक चाय की दुकान पर जाने की संभावना है. इसके बाद दोनों नेता ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल संग्रहालय का दौरा करेंगे. जयपुर दौरे का समापन रामबाग पैलेस में होगा जहां पीएम मोदी मैक्रों के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

दिल्ली में बतौर मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस परेड में होंगे शामिल

दिल्ली में मैक्रों कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी भी इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी. बता दें कि मैक्रों से पहले फ्रांस के 5 नेता गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आ चुके हैं. मैक्रों से पहले 2016 में राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, 2008 में निकोलस सरकोजी, 1998 में जैक्स शिराक, 1980 में वालेरी गिस्कार्ड डी'एस्टैंग और 1976 में प्रधानमंत्री जैक्स शिराक भारत आए थे. 

गणतंत्र दिवस परेड के बाद मैक्रों फ्रांसीसी दूतावास जाएंगे और वहां के कर्मचारियों से बातचीत करेंगे. शाम को वह 'एट होम' समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में होंगे, जिसके बाद आधिकारिक भोज का आयोजन होगा. मैक्रों की यात्रा भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के जश्न के तौर पर हो रही है. दोनों पक्षों के बीच रक्षा और रणनीतिक क्षेत्रों में बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मैक्रों को निमंत्रण रक्षा और सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश और नई प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों समेत दोनों देशों के बीच संबंधों में तेजी से वृद्धि के बीच आया है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पूरा कार्यक्रम

फ्रांसीसी राष्ट्रपति दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर 3:15 बजे आमेर पहुंचेंगे
मैक्रों करीब 2 घंटे आमेर फोर्ट रुकेंगे. इमैनुएल मैक्रों के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.आमेर फोर्ट से शाम 5:15 बजे जंतर मंतर के लिए रवाना होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
शाम 5 बजे पीएम मोदी एयरपोर्ट से निकलकर सिटी पैलेस पहुंचेंगे
शाम 5:20 बजे पीएम मोदी जंतर मंतर पहुंचेंगे. वहीं, शाम 5:30 बजे इमैनुएल मैक्रों जंतर मंतर पहुंचेंगे
जंतर मंतर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलेंगे. दोनों नेता करीब आधा घंटा यहां रुकेंगे
शाम 6:00 रोड शो के माध्यम से दोनों नेता हवा महल के लिए निकलेंगे
शाम 6:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हवा महल पहुंचेंगे 
हवा महल के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति चाय पीएंगे
हवा महल से शाम 6:35 बजे रवाना होकर करीब शाम 6:45 बजे होटल रामबाग पैलेस पहुंचेंगे
हवा महल से अल्बर्ट हॉल के सामने से निकलते हुए होटल रामबाग पैलेस जाएंगे 
होटल रामबाग पैलेस में दोनों नेता डिनर करेंगे. करीब रात 8:25 बजे रामबाग पैलेस से रवाना होकर रात 8:50 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से विशेष विमान से दिल्ली जाएंगे.