Champions Trophy 2025

Renukaswamy Murder Case: फैन को दिया गया था इलेक्ट्रिक शॉक, कोर्ट में हो गया बड़ा खुलासा, बढ़ी एक्टर दर्शन की मुश्किलें      

Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी मर्डर केस में कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता दर्शन थूगुदीपा और 12 आरोपियों की रिमांड को 5 दिनों के लिए बढ़ाकर 20 जून तक कर दिया गया है. शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान इस केस में कई बड़े खुलासे हुए. स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर प्रसन्ना कुमार पी इस केस में खुलासा करते हुए कहा कि आरोपियों ने रेणुकास्वामी को बिजली के झटके दिए थे.

Social Media

Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी मर्डर केस में साउथ फिल्मों के अभिनेता दर्शन थूगुदीपा की मुश्किलें बढ़ गई है. स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर प्रसन्ना कुमार पी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दर्शन के फैन रेणुका स्वामी को टॉर्चर करने के लिए इलेक्ट्रिक शॉक दिए गए थे. उनके शरीर पर 7 से 8 जलने के निशान सहित कुल 39 चोटें हैं. उनका इस दावे ने केस को एक नया मोड़ दे दिया है. बीते 15 जून को अदालत ने दर्शन समेत 12 अन्य आरोपियों की पुलिस रिमांड 20 जून तक के लिए बढ़ा दी थी.

दर्शन के वकील ने उन्हें और उनकी महिला मित्र पवित्रा गौड़ा को बचाने के लिए उनके वकील ने कई तर्क दिए लेकिन अदालत ने उनकी पुलिस रिमांड को 5 दिनों के लिए और बढ़ा दिया. 11 जून को उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

दर्शन के वकील ने क्या कहा?

वकील ने बचाव करते हुए कहा कि रेणुका स्वामी मर्डर केस में दर्शन का हाथ कैसे हो सकता है क्योंकि वह पहले ही उस जगह को छोड़कर जा चुके थे. वहीं हिरासत में अकेली महिला होने के कारण पवित्रा को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है.

इलेक्ट्रिक शॉक वाली खबर के बाद एक्टर और अन्य 12 आरोपियों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. क्योंकि अभी तक इस एंगल का खुलासा नहीं हुआ था. पुलिस की छानबीन में और भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं. 20 जून तक सभी आरोपी पुलिस रिमांड में रहेंगे. इस दौरान पुलिस अलग-अलग एंगल से इस केस को सुलझाने की कोशिश करेगी.

पुलिस के पास आरोपियों का फोन

पुलिस ने आरोपियों की कस्टडी बढ़ाने के लिए कई तर्क दिए. पुलिस की ओर कोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने 10 लोगों का फोन सीज कर लिया था. इनमें दर्शन और पवित्रा का भी फोन शामिल है. कुछ लोगों ने फोन का पासवर्ड बताने से मना कर दिया है. वहीं,कुछ लोगों ने फोन का डाटा डिलीट कर दिया है.

आरोपियों का सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगालेगी पुलिस

पुलिस ने कोर्ट में बताया कि उनकी रिमांड इस लिए बढ़ाई जाए उन्हें आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना है. क्योंकि पवित्रा और रेणुकास्वामी के बीच बातचीत हुई थी.  पुलिस ने कोर्ट में बताया कि उन्हें उस डिवाइस की भी खोज करनी है जिसके जरिए आरोपियों ने रेणुकास्वामी को इलेक्ट्रिक शॉक दिए हैं.