नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत ने सूबे की सियासत में नया इबारत लिखा है. बघेल सरकार को सत्ता से बेदखल करने के बाद सीएम पद को लेकर BJP के अंदर माथापच्ची का दौर शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना और मोदी की गारंटी ने चुनावी फिजा का रूख बदल कर रख दिया. इस बार के विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने बीजेपी के वादों पर एतबार जताते हुए बड़े पैमाने पर वोट किया. जिसके नतीजे शीशे की तरह साफ है. BJP ने सूबे की 54 विधानसभा सीटों पर बड़ी जीत हासिल करते हुए सत्ता की कुर्सी को अपने नाम कर लिया है. ऐसे में सियासी हलकों में सीएम के दावेदारों के नाम तेजी से उभरने लगे है.
सीएम पद की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ कई बड़े चेहरे खबरों में छाये हुए है. इन दो नामों के अलावा अभ एक और नाम सुर्खियां बटोरने लगा है. सियासी चर्चाओं की मानें तो बीजेपी हाईकमान किसी आदिवासी चेहरों पर भरोसा जता सकती है. जिसमें मोदी सरकार की मंत्री रेणुका सिंह का नाम सीएम पद की रेस में बढ़त बनाए हुए है. वह महिला होने के साथ-साथ आदिवासी चेहरा भी हैं. जो उनके पक्ष में जा सकता है. तमाम सियासी समीकरण और भविष्य की चुनावी रणनीतियों के मद्देनजर बीजेपी उनके नामों पर गंभीरता से विचार कर सकती है. रेणुका सिंह फिलहाल मोदी सरकार में जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही है. बीजेपी ने उन्हें भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. जहां उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं ने जिस तरह से बीजेपी को अपना समर्थन दिया है. वैसे में पार्टी सीएम की कुर्सी के लिए किसी महिला के नाम को आगे करके बड़ा सियासी संदेश दे सकती है.
बीजेपी को सत्ता के सिंहासन पर पंहुचाने में महिला वोर्टस का बेहद अहम रोल रहा है. पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान महिला सशक्तिकरण को जमकर मुद्दा बनाया. जिसका असर चुनावी नतीजों में साफ तौर पर देखने को मिला. ऐसे में चर्चा इस बात की तेज हो चली है कि CM को लेकर पीएम मोदी के मन में क्या है? क्या CM की कुर्सी पर किसी महिला की लॉटरी लग सकती है? वैसे तो पीएम मोदी ने तमाम मौकों पर अपने फैसलों से सबको चौंकाया है... लिहाजा क्या इस बार पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की जनता को कोई सरप्राइज देने वाले है? जिसकी तस्वीर जल्द साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है.