menu-icon
India Daily

'3 थप्पड़ याद करो, दिल्ली छोड़ दो...', अरविंद केजरीवाल के लिए मेट्रो में धमकी लिखने वाला गिरफ्तार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली मेट्रो में धमकी भरे मैसेज लिखने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है. युवक का धमकी लिखते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अंकित गोयल है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Arvind Kejriwal
Courtesy: Social Media

दिल्ली मेट्रो में सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी वाला मैसेज लिखा गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक युवका को गिरफ्तार कर लिया है. युवक का धमकी लिखते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अंकित गोयल है. वह बरेली का रहने वाला है. 

पुलिस ने बताया कि अंकित गोयल दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में रुका था. जब वह दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहा था तब उसने केजरीवाल को धमकी वाला मैसेज लिखा था. वह पढ़ा-लिखा है और एक बड़े बैंक में काम करता है. अंकित का किसी पार्टी से लेनादेना नहीं है. 

पटेल चौक और राजीव चौर मेट्रो स्टेशन पर और ट्रेन के कोच में केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखे थे. सारे मैसेज अंग्रेजी में लिखे हुए थे. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे और केजरीवाल की जान को खतरा बताया. केस दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू हुई .  केजरीवाल को निशाना बनाते हुए लिखे गए कई संदेशों की तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल @ankit.goel_91 पर साझा की गई थीं. मेट्रो कोच के अंदर एक धमकी भरे मैसेज में लिखा था केजरीवाल कृप्या दिल्ली छोड़ दीजिए वरना आपको वे तीन थप्पड़ याद आएंगे, जो आपने चुनाव से पहले खुद को मरवाए थे. 

दिल्ली पुलिस का मानना है कि अंकित ने ऐसे मैसेज फेमस होने के लिए लिखे और उसी ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. हालांकि असली कारण उससे पूछताछ के बाद ही पता चलेगा.  अंकित गोयल बरेली का रहने वाला है और वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं है. आम आदमी पार्टी ने सोमवार को भाजपा पर साजिश का आरोप लगाया था और इस मुद्दे पर बैठक के लिए चुनाव आयोग से समय मांगा.