menu-icon
India Daily
share--v1

जुलाई के पहले दिन महंगाई से मिली राहत, 31 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

जुलाई के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियो ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया है. देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये हो गई है. इससे पहले इसकी कीमत 1676 रूपये थी. वहीं बाकी शहरों में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया.

auth-image
India Daily Live
commercial cylinders
Courtesy: SOCIAL MEDIA

जुलाई के पहले दिन महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियो ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया है. 19 किलोग्राम गैस की कीमत में 30 रूपये प्रति सिलेंडर की कटौती कर दी है. सोमवार यानी आज से देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की किमत 1646 रुपये हो गई है. इससे पहले इसकी कीमत 1676 रुपये थी. इसी तरह कोलकता में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1756 में मिलेगा. इससे पहले कोलकाता में इस गैस की कीमत 1787 रुपये थी. 

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, चेन्नई में यहीं कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम आज से 1809.50 रुपये हो गया है. पहले इसकी कीमत 1840.50 रूपये थी. वहीं मुंबई में 1629 रूपये मिल रहे सिलेंडर पर 31 रूपये की कटौती हुई है. यानी कि अब यहां सिलेंडर 1598 रू. का हो गया है. हालांकि, 14.2 वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह 803.50 रूपये का मिल रहा है. 

इन शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 

लखनऊ  ₹1758.5
देहरादून  ₹1716
वाराणसी ₹1819
चंडीगढ़  ₹1666
गुरुग्राम  ₹1653
नोएडा ₹1636.5
शिमला ₹1744.5
भोपाल ₹1651
रांची ₹1804.5
रायपुर ₹1855
जयपुर  ₹1668
पटना  ₹1915.5

 

घरेलू LPG सिलेंडर के दामों नें नहीं हुआ कोई बदलाव

घरेलू एलपीजी सिलेंडर में आखिरी बार बदलाव 9 मार्च को किया गया था. अभी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 803 रूपये, कोलकाता में 829 रूपये, मुंबई में 802.50 रूपये और चेन्नई में 818.50 रूपये है.

किरोसिन फ्री सिटी

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, सब्सिडी वाले किरोसिल ऑयल की कीमत कोलकाता में 63.98 रूपये प्रति लीटर है. दिल्ली को किरोसिन फ्री सिटी घोषित पहले ही किया जा चुका है. मुंबई में एक लीटर किरोसिन की कीमत 60.86 रूपये है, वहीं चेन्नई में इसकी महज 15 रूपये प्रति लीटर है.