दिल्ली में कल से महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में नई-नई योजनाओं की झड़ी लगा दी है. केजरीवाल ने एलान किया है कि कल यानी सोमवार से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. 

x
Kamal Kumar Mishra

Arvind Kejriwal: AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कल से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे. अरविंद केजरीवाल ने अपनी घोषणा में कहा कि इस योजना का उद्देश्य दिल्ली की महिलाओं को वित्तीय सहायता देना है. साथ ही वृ्द्ध लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करना है.

दिल्ली की महिलाओं और बुजर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 23 दिसंबर से दिल्ली में संजीवनी और महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. आम आदमी पार्टी के मुखिया ने एलान किए है कि इसके लिए कल से ही पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं और बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करेंगे. 

क्या है महिला सम्मान योजना?

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह योजनाएं दिल्ली की महिलाओं को समाज में आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम होंगी. महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2100 रुपये दिए जाएंगे. पार्टी की तरफ से टीमें बनाकर भेजी जाएंगी जो महिलाओं और बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन में मदद करेंगी. 

60 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त इलाज

संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा. सभी लोगों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी. इसके लिए भी कल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा.

चौथी बार दिल्ली की सत्ता में आना चाहती है AAP

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को एलान किया था कि यदि उनकी सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो महिला सम्मान योजना की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा. बता दें कि आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में आने के लिए प्रयास कर रही है.