menu-icon
India Daily

धोखाधड़ी का शिकार हुए यूट्यूबर, ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने वसूले 450 रुपये; पढ़िए Reddit यूजर की दुखभरी दास्तां

'बेटा, आप मुंबई में पहली बार आ रहे हो क्या?', ऑटो ड्राइवर ने पूछा. जब उन्हें पता चला कि वह लोकल नहीं है, तो नेटिजन्स ने बताया कि उन्हें धोखा दिया गया है. 'बेटा को अच्छा चूना लगाया', एक युजर ने लिखा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
MUMBAI TAXI SCAM
Courtesy: social media

Mumbai Airport Taxi Scam: मुंबई में एक यूट्यूबर के साथ अनोखा अनुभव हुआ. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने 450 रुपये का एयरपोर्ट पार्किंग शुल्क वसूला. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों ने इसे धोखाधड़ी का मामला बताया है.

जानिए पूरा मामला: यूट्यूबर ने अपने अनुभव को रेडिट पर साझा किया और लिखा कि यह उनकी मुंबई की दूसरी यात्रा थी. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने 20 मिनट तक ऑटो स्टैंड में लाइन में खड़े होकर इंतजार किया. इसके बाद उन्होंने एक ऑटो रिक्शा में सवार हुए जो मीटर सिस्टम पर चलता था. लेकिन जब उन्हें अपने डेस्टिनेशन जवाहर नगर पहुंचाया गया, तो ड्राइवर ने उनसे किलोमीटर के हिसाब से किराया के अलावा 450 रुपये का पार्किंग शुल्क भी वसूला.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पोस्ट 

इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है और लोगों ने इसे धोखाधड़ी का मामला बताया है. कई लोगों ने यूट्यूबर को बताया कि यह शुल्क अवैध है और उन्हें इसके लिए शिकायत दर्ज करानी चाहिए. यह घटना मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों के साथ होने वाली धोखाधड़ी की एक और मिसाल है.

Is this a new thing? Auto Uncle charged me airport parking fee of 450 rs
byu/Financial-Bus-5660 inmumbai

इस घटना के बाद से यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. उन्हें ऑटो रिक्शा ड्राइवर से पहले ही किराया और अन्य शुल्कों के बारे में पूछना चाहिए. इससे उन्हें अवैध शुल्कों से बचने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले ही किराया का भुगतान करना चाहिए. इससे उन्हें बाद में किसी भी तरह की परेशानी से बचने में मदद मिलेगी. यात्रियों को हमेशा अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहना चाहिए और अवैध शुल्कों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.