अब स्थानीय स्तर पर नहीं होगी मेडिकल कॉलेजों के हाउस स्टाफ की भर्ती, पश्चिम बंगाल सरकार ने जारी किया आदेश
पश्चिम बंगाल में सभी मेडिकल कॉलेजों में स्थानीय स्तर पर होने वाली हाउस-स्टाफ की भर्ती को अगले आदेश तक रोक दिया गया है.
West Bengal: पश्चिम बंगाल में सभी मेडिकल कॉलेजों में स्थानीय स्तर पर होने वाली हाउस-स्टाफ की भर्ती को अगले आदेश तक रोक दिया गया है. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. पश्चिम बंगाल के चिकित्सा शिक्षा निदेशक के अनुसार, यह आदेश जनहित में जारी किया गया है.
पश्चिम बंगाल के आरजी मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को हुए ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद प्रदेशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के चलते सरकार ने भर्ती रद्द करने का फैसला किया है.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार
सोमवार को इस मामले में कालेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और तीन अन्य लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. आज हॉस्पिटल से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में संदीप घोष को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सीबीआई ने 24 अगस्त को घोष के खिलाफ आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज किया था. इसके बाद बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 28 अगस्त को संदीप घोष की सदस्यता रद्द कर दी थी.
पिछले 23 दिन से प्रदर्शन जारी
कोलकाता रेप-मर्डर मामले में कोलकाता में पिछले 23 दिन से राजनीतिक दलों और डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. सोमवार को अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के तत्काल इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.