राजस्थान में किंगमेकर बनेंगे बागी और निर्दलीय! अगर बनती है हंग असेबली तो जानें BSP ने क्या रखी शर्त?
राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाया गया है. एग्जिट पोल में हंग असेंबली की आशंका जाहिर की गयी है.
नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाया गया है. एग्जिट पोल में हंग असेंबली की आशंका जाहिर की गयी है. ऐसे में अब जोड़-तोड़ की सियासत तेज हो चली है. बीजेपी और कांग्रेस ने निर्दलीय, बागी और छोटे दलों के उम्मीदवारों से संपर्क बनाने में जुटी हुई है.
जानें BSP ने क्या रखी शर्त?
इसी बीच राजस्थान बसपा इकाई ने बड़ा ऐलान किया है. बसपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और इस बार 6 से ज्यादा प्रत्याशी जीत कर आएंगे. साल 2008 और साल 2018 के चुनाव के बाद कांग्रेस ने बसपा को धोखा दिया और हमारे विधायकों का खरीद फरोख्त किया. इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती ने तय किया है कि इस बार बिना शर्त किसी को वह समर्थन नहीं देंगे. जो भी दल राज्य में सरकार बनाएगा और वह बसपा के जीते हुए उम्मीदवारों को कैबिनेट में जगह देगा. उस पार्टी का बसपा समर्थन करेगी. बसपा के इस ऐलान के बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.
साल 2018 में BSP का चुनावी प्रदर्शन
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा के 6 प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को समर्थन दिया था लेकिन बाद में सभी बसपा विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे. साल 2018 में सूबे के 7.66 फीसदी वोटों पर BSP ने कब्जा जमाया और 200 सीटों वाली विधानसभा में 6 विधायक जीतने में कामयाब रही थी. बसपा के टिकट पर नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा, बाड़ी से गिर्राज सिंह, मलिंगा और उदयपुरवाटी से राजेंद्र गुढ़ा, सपोटरा से रमेश मीणा, गंगापुर से रामकेश मीणा और दौसा से मुरारीलाल मीणा ने जीत हासिल की थी.
राजस्थान महा एग्जिट पोल के चुनावी आंकड़े
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में कांग्रेस को 86-106, बीजेपी को 80-100 और अन्य को 9-18 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं पोलस्टार के अनुसार कांग्रेस 90-100, बीजेपी को 100-110 और 5-15 अन्य सीटें जीत रहे हैं. मैट्रिज के सर्वे में कांग्रेस को 65-75, भाजपा 115 से 130 और अन्य 12 से19 सीटें जीत रहे हैं. एबीपी-सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस को 71 से 91, भाजपा को 94 से 114 और अन्य को 9 से 19 सीटें मिल रही हैं.