PM Modi On Covid Period: दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में पीएम मोदी ने आज छात्रों से परीक्षा पे चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से संवाद किया. इस दौरान पीएम ने छात्रों को एग्जाम में सफल होने और टेंशन दूर करने का मंत्र दिया. इसी बीच पीएम मोदी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे बहादुरी से मुश्किल समय का सामना करना चाहिए.
कोरोना काल में लोगों से थाली बजवाने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया. पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान बताया कि कोरोना काल में उन्होंने लोगों से ताली थाली बजाने, कोरोना वॉरियर्स के नाम का दीया जलाने के लिए क्यों कहा था. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पता था कि ताली थाली बजाने और दीया जलाने से कोरोना को खत्म नहीं किया जा सकता था और न ही इससे राहत मिलने वाली थी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह सब पता होने के बाद भी उन्होंने लोगों ने ऐसा ताली थाली बजाने और दीया जलाने को कहा और फिर देश भर में लोगों ने जब एक साथ ऐसा किया तो उन्हें एकता का एहसास हुआ कि अगर सब लोग साथ मिलकर संघर्ष करेंगे तो परेशानी से निकल पाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी थी, पूरी दुनिया परेशान थी. उस दौरान मैं भी कह सकता था कि मैं क्या कर सकता हूं? लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मैंने सोचा मैं अकेला नहीं हूं. देश में 140 करोड़ लोग हैं और सब मिलकर कोरोना का सामना करेंगे तो इस मुश्किल हालात से निकल जाएंगे. इसलिए मैं टीवी पर आता रहता था और लोगों से बात करता रहता था. उन्होंने कहा कि इसलिए कितनी भी मुश्किल आ जाए, घबराना नहीं है बल्कि उसका सामना करना है और विजयी होकर निकलना है.