menu-icon
India Daily

NIA करेगी रियासी आतंकी हमले की जांच, MHA भी सख्त, 'ऑपरेशन क्लीन' की तैयारी में सरकार!

Reasi Terror Attack Investigation: जम्मू कश्मीर में लगातार हुए आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार सख्त हो गई है. कल इस मामले में हाई लेवल बैठक की गई. इसके बाद से मामले की जांच NIA को सौंपी गई है. माना जा रहा है अब गृह मंत्रालय 'ऑपरेशन क्लीन' की तैयारी में है. वो रियासी घटना के गुनहगारों को किसी भी तरह से बख्शने के मूड में नहीं है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Reasi Terror Attack Investigation
Courtesy: Social Media

Reasi Terror Attack Investigation: केंद्र सरकार 9 जून को रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर सख्त हो गई है. हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई है. गृह मंत्रालय में कल हुई बैठक के बाद बताया जा रहा है सरकार ऑपरेशन क्लीन चलाने की तैयारी में हैं. आतंकवादियों ने शिवखोरी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटर बस पर गोलीबारी की थी, जिससे गहरी खाई में गिर गई थी. घटना में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है.

जम्मू कश्मीर में मिशन मोड पर एक्टिव होने का फैसला रविवार की बैठक में लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई. इसमें उन्होंने सेना, अर्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसियों को जम्मू कश्मीर में पहले मिली सफलताओं के आधार पर फिस से ऑपरेशन चलाने की बात कही.

गृहमंत्री ने दिए थे ये निर्देश

गृह मंत्री ने अमित शाह ने रविवार अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने स्थानीय नेटवर्क को मजबूत करने के साथ आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए उनके सुरंगों का पता लगाने और ड्रोन समेत तमाम आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल करने पर जोर दिया था. गृह मंत्री ने सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को “मिशन मोड” पर काम करने की आवश्यकता बताया था.

NIA करेगी जांच

अधिकारियों से मिला जानकारी के अनुसार, अब इस घचना की जांच NIA करेगी. इसका संबंध कठुआ और डोडा में हुए तीन घटनाओं से भी हो सकता है. NIA ने जांच के लिए FIR भी दर्ज कर ली है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में लोगों से पूछताछ कर रही है. इसमें कुछ वो लोग भी हैं जो कही न कहीं आतंकवादियों का समर्थन करते थे.

क्या थी घटना?

9 जून को आतंकवादियों ने शिवखोरी मंदिर से कटरा के माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही 53 सीटों वाली बस को निशाना बनाया था. घटना को पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास अंजाम दिया गया. गोली चलने के बाद बस खाई में गिर गई थी. इससे 9 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं करीब 42 लोग घायल हुए थे. ये सभी तीर्थ यात्री उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के रहने वाले थे.