कैसा दिखता है रियासी आतंकी हमले का गुनहगार? आ गई तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की जान चली गई. पुलिस ने आतंकियों का स्केच जारी किया है और जानकारी देने वालों के 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. सुरक्षाबल हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश कर रही है. जगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Imran Khan claims
Social Media

रियासी में हुए आतंकी हमले दो दिन बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों का स्केच जारी किया है. पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने पर 20 लाख का ईनाम देने की घोषणा की है. रियासी जिले में एक एक बस पर हुए हमले में 9 लोगों की मौत हो गई की और 41 घायल हुए थे. रविवार को आतंकवादियों ने शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही 53 सीटों वाली बस पर हमला किया. यह घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हुई. 

गोलीबारी के बाद उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस  एक गहरी खाई में गिर गई. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में यात्री बस पर हुए हालिया हमले में शामिल आतंकवादी के ठिकाने के बारे में कोई भी उपयोगी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी का स्केच प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर तैयार किया गया था और लोगों से जानकारी देने की अपील की गई है.

इन नंबरों पर आतंकवादियों के बारे में जानकारी दी जा सकती है

एसएसपी रियासी - 9205571332
एएसपी रियासी - 9419113159
डीवाईएसपी मुख्यालय रियासी - 9419133499
एसएचओ पौनी - 7051003214
एसएचओ रनसू- 7051003213
पीसीआर रियासी- 9622856295.

आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी

रियासी हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, सुरक्षाकर्मियों की 11 टीमें ज़मीन पर काम कर रही हैं और रनसू-पोनी-त्रेयथ बेल्ट के चारों ओर एक घेरा बनाया गया है. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा कि हमले के पीछे आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का हाथ माना जा रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने सोमवार को रियासी में स्थिति का आकलन किया और एनआईए की फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र करने पर काम कर रही है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 10 जून को रियासी आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी.

India Daily