दिल्ली-एनसीआर में क्रिसमस से पहले हुई हल्की बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है. मंगलवार शाम को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इस समय राजधानी में शीतलहर का असर जारी है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कनॉट प्लेस और अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी शुक्रवार को गरज के साथ हल्की बारिश हुई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिन में दिल्ली-एनसीआर में तापमान और गिरने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. विभाग ने प्रभावित इलाकों के लोगों से ठंड के लिए तैयार रहने के लिए किया है.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बुधवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ी सुधार हुआ है. मंगलवार शाम 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 358 दर्ज किया गया, जो सुबह 398 था. यह अब गंभीर श्रेणी से निकलकर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया. इसके बाद सीएक्यूएम ने दिल्ली से ग्रैप-4 की पाबंदियां हटा दीं.
AQI में मामूली सुधार
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार देखा गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 369 के साथ बेहद खराब श्रेणी में रहा, जबकि सोमवार को यह गंभीर श्रेणी में था. हवा की दिशा में बदलाव और मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण प्रदूषण के स्तर में यह बदलाव आया. सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषक कणों का स्तर सामान्य से अधिक था.
कोहरे का असर जारी
मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था. नमी का स्तर अधिकतम 100% और न्यूनतम 71% रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. दिनभर आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम और रात में फिर से कोहरे का असर बढ़ सकता है.