'मंगलवार को बंद रखा करो, जो नहीं खाता उसे पसंद नहीं आता', BJP विधायक ने मीट विक्रेताओं को दिया निर्देश, वीडियो वायरल

बीजेपी विधायक का मीट विक्रेताओं को ऐसा निर्देश देते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने खुद इस वीडियो को ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ऐसे पावन स्थानों के आसपास ऐसी दुकानों का संचालन आस्था और परंपरा के विपरीत है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली के पटपड़गंज से विधायक बने रविंदर सिंह नेगी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मीट विक्रेताओं को मंगलवार के दिन मीट की दुकानें बंद करने के निर्देश दिए.नेगी ने चिकन बेच रहे विक्रेताओं से कहा कि मंगलवार के दिन मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है, इसलिए मंगलवार के दिन मीट की दुकानें बंद रखा करें.

ढक कर बेचा करो
नेगी ने मीट विक्रेताओं से कहा कि वे मीट को ढककर बेचा करें ताकि मीट ना खाने वालों को कोई दिक्कत न हो.

वीडियो वायरल
बीजेपी विधायक का मीट विक्रेताओं को ऐसा निर्देश देते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने खुद इस वीडियो को ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ऐसे पावन स्थानों के आसपास ऐसी दुकानों का संचालन आस्था और परंपरा के विपरीत है.

मीट दुकानदारों के पीछे पड़े हुए हैं नेगी
यह कोई पहला मामला नहीं हैं जब नेगी मीट दुकानदारों को दुकानें बंद करने का निर्देश देते देखे गए हैं. इससे पहले भी उनके इस तरह के कई वीडियो सामाने आ चुके हैं.

2023 में उन्होंने सभी मीट, चिकन, मछली विक्रेताओं को नवरात्रि के अवसर पर दुकानें बंद करने का निर्देश दिया था और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. यह पूरा मामला पश्चिम दिल्ली के विनोद नगर इलाके के मुस्लिम बहुल इलाके मंडावली फैजलपुर का था.