भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली के पटपड़गंज से विधायक बने रविंदर सिंह नेगी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मीट विक्रेताओं को मंगलवार के दिन मीट की दुकानें बंद करने के निर्देश दिए.नेगी ने चिकन बेच रहे विक्रेताओं से कहा कि मंगलवार के दिन मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है, इसलिए मंगलवार के दिन मीट की दुकानें बंद रखा करें.
ढक कर बेचा करो
वीडियो वायरल
बीजेपी विधायक का मीट विक्रेताओं को ऐसा निर्देश देते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने खुद इस वीडियो को ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ऐसे पावन स्थानों के आसपास ऐसी दुकानों का संचालन आस्था और परंपरा के विपरीत है.
पटपड़गंज विधानसभा में मंगलवार को खुली चिकन शॉप को बंद कराने का निर्देश दिया, क्योंकि यह मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर रही थी।
— Ravinder Singh Negi (@ravinegi4bjp) March 5, 2025
सनातन संस्कृति में धार्मिक स्थलों के आसपास शुद्धता और पवित्रता का विशेष महत्व होता है। ऐसे पावन स्थानों के आसपास ऐसी दुकानों… pic.twitter.com/YFbG1pMYqR
मीट दुकानदारों के पीछे पड़े हुए हैं नेगी
यह कोई पहला मामला नहीं हैं जब नेगी मीट दुकानदारों को दुकानें बंद करने का निर्देश देते देखे गए हैं. इससे पहले भी उनके इस तरह के कई वीडियो सामाने आ चुके हैं.
2023 में उन्होंने सभी मीट, चिकन, मछली विक्रेताओं को नवरात्रि के अवसर पर दुकानें बंद करने का निर्देश दिया था और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. यह पूरा मामला पश्चिम दिल्ली के विनोद नगर इलाके के मुस्लिम बहुल इलाके मंडावली फैजलपुर का था.