रतन टाटा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए एडमिट; 'X' पोस्ट कर दी ये जानकारी

देश के दिग्गज कारोबारी और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा इन दिनों स्वास्थ्य से थोड़े अस्वस्थ चल रहे हैं. इस बीच वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी हेल्थ चेकअप के लिए भर्ती हुए थे लेकिन खबर आई कि वे ICU में वे भर्ती हैं. हालांकि अब उन्होंने खुद पोस्ट कर कहा कि 'मैं ठीक हूं..'

Social Media
India Daily Live

देश के दिग्गज कारोबारी और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा ने उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के बाद कहा कि वह ठीक है और ज्यादा उम्र के कारण चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. उन्होंने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है'


इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रतन टाटा ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं.  उन्हें सोमवार को अस्पताल लाया गया. क्योंकि उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था.

ठीक हैं रतन टाटा

अब रतन टाटा ने खुद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि चिंता की कोई बात नहीं है, मैं रूटीन चेकअप के लिए गया था. 

 

टाटा संस को ऐसे रतन टाटा ने नए मुकाम पर पहुंचाया

बता दें कि 28 दिसंबर 1937 को जन्मे रतन टाटा टाटा ग्रूप के संस्थापक जमशेदजी टाटा के परपोते हैं. वह 1990 से 2012 तक ग्रुप के चेयरमैन थे और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम चेयरमैन रहे. रतन टाटा ग्रुप के चैरिटेबल ट्रस्टों के प्रमुख बने हुए हैं. 

रतन टाटा ने जमशेदजी द्वारा उन्हें सौंपी गई विरासत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है. उन्होंने एअर इंडिया को अपने एंपायर में शामिल किया है. विदेशी कंपनी फोर्ड के लग्जरी कार ब्रांड लैंडरोवर और जगुआर को भी अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा.