ताबड़तोड़ एक्शन; बारामूला में ढेर किए 3 आतंकी, एक दिन पहले किश्तवाड़ में शहीद हुए थे दो जवान
बारामूला और किश्तवाड़ में मुठभेड़ शनिवार से जारी है. किश्तवाड़ के चतरू बेल्ट के नैदघाम गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी. सेना को जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर शुरू हुआ.
घाटी में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. बारामूला में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. किश्तवाड़ में कल दो जवान शहीद हुए थे. दो अन्य घायल हैं. इनपुट मिलने के बाद दोनों जगहों पर सेना और पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चला रही है.
दो जगहों पर सेना ऑपरेशन चला रही है. बारामूला और किश्तवाड़ में मुठभेड़ शनिवार से जारी है. किश्तवाड़ के चतरू बेल्ट के नैदघाम गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी. सेना को जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर शुरू हुआ.
विधानसभा चुनाव से पहले कश्मीर में आतंकी हमले तेज हो गए हैं. दो दिन पहले उधमपुर में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हो गए थे. सेना ने बताया कि आर्मी के फर्स्ट पैरा के जवानों को बुधवार की सुबह उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.