घाटी में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. बारामूला में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. किश्तवाड़ में कल दो जवान शहीद हुए थे. दो अन्य घायल हैं. इनपुट मिलने के बाद दोनों जगहों पर सेना और पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चला रही है.
दो जगहों पर सेना ऑपरेशन चला रही है. बारामूला और किश्तवाड़ में मुठभेड़ शनिवार से जारी है. किश्तवाड़ के चतरू बेल्ट के नैदघाम गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी. सेना को जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर शुरू हुआ.
Joint operation with @JmuKmrPolice in progress at #Baramulla. https://t.co/YZY7MLjYeo pic.twitter.com/GkvBlwRJ2k
— NORTHERN COMMAND - INDIAN ARMY (@NorthernComd_IA) September 14, 2024
मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी घायल हो गए, जिनमें से दो नायब सूबेदार विपन कुमार, जेसीओ और सिपाही अरविंद सिंह की बाद में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक सैनिक की मौत ग्रेनेड विस्फोट के कारण लगी चोट से हुई, जबकि दूसरे की मौत सिर में गोली लगने से हुई.
#𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧𝐀𝐫𝐦𝐲
— Rising Star Corps_IA (@RisingStarCorps) September 13, 2024
𝐎𝐏 𝐊𝐇𝐀𝐍𝐃𝐀𝐑𝐀
In the Joint operation launched on 11 Sep by 𝐓𝐫𝐨𝐨𝐩𝐬 𝐨𝐟 𝐑𝐢𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐒𝐭𝐚𝐫 𝐂𝐨𝐫𝐩𝐬 & 𝐉&𝐊 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞, Two Terrorists Neutralised & Large War Like Stores Recovered. 𝐎𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬… pic.twitter.com/SE4bfRVmNL
विधानसभा चुनाव से पहले कश्मीर में आतंकी हमले तेज हो गए हैं. दो दिन पहले उधमपुर में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हो गए थे. सेना ने बताया कि आर्मी के फर्स्ट पैरा के जवानों को बुधवार की सुबह उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.