माता-पिता पर गंदा जोक मारना पड़ा भारी, YouTube ने हटाया रणवीर का ये वीडियो
Ranveer Allahbadia Controversy: केंद्र सरकार के आदेश पर, यूट्यूब ने समाय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ का विवादित एपिसोड हटा दिया. इसमें रणवीर अल्लाहबादिया ने अश्लील सवाल पूछे थे, जिससे व्यापक आलोचना हुई.
Ranveer Allahbadia Controversy: केंद्र सरकार के आदेश के बाद, यूट्यूब ने कॉमेडियन समाय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ का एक विवादित एपिसोड हटा दिया है, जिसमें लोकप्रिय पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने अश्लील जोक्स किए थे. इस एपिसोड को लेकर काफी विरोध किया जा रहा है और इस पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी देखा जा रहा है. इस शो के खिलाफ अश्लील और अभद्र भाषा के खिलाफ आरोप लगाए गए थे.
यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग की सीनियर कंसलटेंट कंचन गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा, "यूट्यूब पर 'इंडिया गॉट लेटेंट' का वह एपिसोड, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया की अश्लील टिप्पणियां की थीं, भारत सरकार के आदेश पर ब्लॉक कर दिया गया है." उन्होंने यूट्यूब पर उस एपिसोड का स्क्रीनशॉट भी शेयरप किया, जिसमें लिखा था, "वीडियो उपलब्ध नहीं है... यह कंटेंट सरकारी शिकायत के कारण देश के डोमेन पर उपलब्ध नहीं है."
रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान:
रणवीर अल्लाहबादिया ने शो के एक कंटेस्टेंट से विवादित सवाल पूछा था, "क्या आप चाहते हैं कि आप जीवनभर अपने माता-पिता को सेक्स करते देखें, या आप उन्हें रोककर इसे हमेशा के लिए रोक देंगे?" इस सवाल ने बड़ा विवाद पैदा कर दिया और ऑनलाइन कंटेंट पर कड़े नियमों की मांग उठने लगी है.
पॉडकास्टर ने मांगी माफी:
विवाद के बीच, रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है. साथ ही कहा है, "मेरी टिप्पणी केवल अनुचित ही नहीं, बल्कि मजाक भी नहीं थी. कॉमेडी मेरा करियर नहीं है, मैं बस माफी मांगना चाहता हूं."
सोमवार को, मुंबई के बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में अल्लाहबादिया, रैना, यूट्यूबर्स आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई. यह शिकायत निकिल रुपारेल ने दर्ज की है जिन्होंने कहा है कि वह पॉडकास्टर द्वारा की गई अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी से काफी आहते हैं.