menu-icon
India Daily

'छुट्टियां मनाने और घूमने रणथंभौर आती हैं लेकिन महिला...', सांसद दीया कुमारी ने प्रियंका गांधी से दागे तीखे सवाल

Rajasthan Assembly elections 2023: बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजस्थान के लोग पूछ रहे हैं कि क्या प्रियंका गांधी वास्तव में राज्य में बलात्कार पीड़ित महिलाओं के लिए लड़ रही हैं. राज्य में महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान कब मिलेगा.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
'छुट्टियां मनाने और घूमने रणथंभौर आती हैं लेकिन महिला...', सांसद दीया कुमारी ने प्रियंका गांधी से दागे तीखे सवाल

नई दिल्ली: राजस्थान का चुनावी रण रोचक हो चला है. बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 25 अक्टूबर के झुंझुनू दौरे से पहले करारा हमला बोला है. पूनिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजस्थान के लोग पूछ रहे हैं कि क्या वह वास्तव में राज्य में बलात्कार पीड़ित महिलाओं के लिए लड़ रही हैं. राज्य में महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान कब मिलेगा.

क्या बलात्कार की शिकार महिलाओं के लिए लड़ रही हैं प्रियंका गांधी? 

सतीश पूनिया ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "पिछली बार जब वह निवाई आई थीं तो उन्होंने गलत बयानबाजी कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था और पीएम पद का अपमान किया था. राजस्थान की जनता प्रियंका गांधी से पूछ रही है 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे के बाद क्या वह राजस्थान में बलात्कार की शिकार महिलाओं के लिए लड़ रही हैं? उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि राजस्थान की महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा कब मिलेगी?"

'क्या राजस्थान की महिलाएं महिला और लड़की नहीं?

इससे पहले विद्याधर नगर से BJP उम्मीदवार और सांसद दीया कुमारी ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा "राजस्थान में महिला अत्याचार की कई घटनाएं हुई हैं, कांग्रेस पार्टी की महिला नेता होने के नाते प्रियंका गांधी पिछले पांच साल से कहां थीं? जब भी राजस्थान में महिला अत्याचार की कोई घटना हुई, क्या आप उनसे मिलने गई, क्या आपने पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश की? बिल्कुल नहीं राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है और कानून व्यवस्था शून्य हो गई है. मैं प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल करना चाहूंगी कि चुनाव शुरू होने के बाद वह अब राजस्थान का दौरा क्यों कर रही हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार के साथ छुट्टियां मनाने रणथंभौर घूमने आती हैं लेकिन जब भी यहां महिला अत्याचार की घटनाएं होती हैं तो वह कहीं नजर नहीं आतीं. वह कहती हैं लड़की हूं, लड़की हूं. क्या राजस्थान की महिलाएं महिला और लड़की नहीं हैं?''

25 नवंबर को एक चरण में होगा राजस्थान विधानसभा चुनाव

राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे. 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं, जबकि 200 सदस्यीय सदन में भाजपा ने 73 सीटें जीतीं. अशोक गहलोत बसपा विधायकों और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता में आए और राज्य के सीएम बने थे.

यह भी पढ़ें: जब लगी संतों की अदालत...और दंडाधिकारी बन गए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ