menu-icon
India Daily

रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान, चंपत राय ने बताया देश के अलग-अलग हिस्सों से क्या आया उपहार

 रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं. पीएम मोदी ने आज शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इस मौके पर श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने चंपत राय ने कहा कि श्री राम मंदिर के लिए देशभर से उपहार आए हैं.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Ram Mandir Pran Pratishtha

नई दिल्ली: रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं. पीएम मोदी ने आज शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम मोदी, संघ प्रमुख भागवत और सीएम योगी यजमान बने. मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की है. इस मौके पर श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने चंपत राय ने कहा कि श्री राम मंदिर के लिए देशभर से उपहार आए हैं. ऐसा कोई कोना नहीं है जहां से रामलला के लिए कोई न कोई उपहार ना आए हो.

जानें रामलला के लिए किन राज्य से क्या आया? 

भगवान रामजी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से बहुत सारे उपहार आए हैं, वहीं भरतपुर से पत्थरमंदिर निर्माण के लिए पत्थर राजस्थान के भरतपुर जिले से आया है. राजस्थान के मकराना से मार्बल मंदिर में लगने वाला सफेद रंग का मार्बल राजस्थान के मकराना से आया है. मंदिर निर्माण के लिए गिट्टी मध्य प्रदेश के छतरपुर और ग्रेनाइट तेलांगाना से आया है. मंदिर के दरवाजों की लकड़ी महाराष्ट्र से आई है. जबकि लकड़ी के काम के कारीगर कन्याकुमारी के हैं. दरवाजों की लकड़ी पर जो सोना चढ़ाया गया है, वो मुंबई के एक डायमंड के व्यापारी की ओर से भेंट हुआ है. 

भगवान के कपड़े दिल्ली के एक युवक मनीष त्रिपाठी ने बनाए 

भगवान की मूर्ति जिस पत्थर से बनी है, वो कर्नाटक का है. मूर्ति राजस्थान के कलाकार ने अरूण योगीराज ने बनाई है. वहीं भगवान के कपड़े दिल्ली के एक युवक मनीष त्रिपाठी ने बनाए है. भगवान श्री राम के आभूषण लखनऊ से बनवाए गए हैं. जबकी इसकी नक्काशी राजस्थान में हुई है. कासगंज से मंदिर का 24 किलो का घंटा तो मंदिर के नीचे पड़ने वाली राख रायबरेली के ऊंचाहार से आई है. देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां से मंदिर निर्माण और भगवान राम के लिए कोई न कोई सामाना  ना आया हो.