Rambhadracharya on Nitish joining NDA: जनता दल यूनाइडेट (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने पर जगद्गुरु रामभद्रचार्य ने खुशी जताई है. नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है.
जगद्गुरु रामभद्रचार्य ने कहा कि राजनीति में ये सब होता रहता है. नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है.
#WATCH हाथरस, उत्तर प्रदेश: NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, "जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है। राजनीति में ये सब होता रहता है। नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था....जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ… pic.twitter.com/4WB73KLBfP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
उधर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दोबारा NDA में शामिल होने पर डीएमके नेता आरएस भारती ने सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि इसकी क्या गारंटी है कि नीतीश कुमार संसद चुनाव तक एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे?
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: On Bihar CM Nitish Kumar rejoining NDA, DMK leader RS Bharathi says, “What is the guarantee that Nitish will continue as part of NDA alliance till the Parliament elections? Let us wait and see." (28.1) pic.twitter.com/DYcc78NbRh
— ANI (@ANI) January 28, 2024
प्रमोद कृष्णम ने पूछा- ये चिंता की बात, इसकी नौबत क्यों आई?
नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर कांग्रेस के सीनियर नेता प्रमोद कृष्णम ने भी सवाल उठाए. नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कैप्टन (नीतीश कुमार) ही INDIA गठबंधन को छोड़कर चला गया, ये हमारे लिए बहुत दुखःद है. हमें इसका चिंतन करना चाहिए कि इस प्रकार की नौबत क्यों आई?
#WATCH | Delhi: On Nitish Kumar taking oath as Bihar CM after joining NDA, Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "...Captain (Nitish Kumar) has left the INDIA alliance, it is very sad for us. We need to think as to why this situation happened..." (28.01) pic.twitter.com/KgTvEcexLA
— ANI (@ANI) January 28, 2024
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो INDIA गठबंधन में समन्वय कर रहे थे. मुझे लगता है कि I.N.D.I.A गठबंधन को मजबूत करने के लिए जो भी नेता काम कर रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कि ऐसा क्या मोड़ आया कि नीतीश कुमार जैसा व्यक्ति जो I.N.D.I.A गठबंधन का प्रमुख चेहरा था वे हमें छोड़कर चला गया? उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे नहीं लगता कि अब I.N.D.I.A गठबंधन जैसी कोई चीज बची है.
NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि बिहार के नवनिर्वाचित सीएम नीतीश कुमार और दो डिप्टी सीएम के हमारे साथ आने के बाद हमारे परिवार के सदस्य बढ़ गए हैं. बीजेपी को उनके राजनीतिक अनुभव से फायदा होगा. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. आज तक उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है.
#WATCH NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "बिहार के नवनिर्वाचित सीएम नीतीश कुमार और दो डिप्टी सीएम के हमारे साथ आने के बाद हमारे परिवार के सदस्य बढ़ गए हैं... बीजेपी को उनके राजनीतिक अनुभव से फायदा होगा।… pic.twitter.com/KEGYAnV0Na
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024