menu-icon
India Daily

'जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है...', नीतीश के NDA में आने पर बोले रामभद्राचार्य

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कैप्टन (नीतीश कुमार) ही INDIA गठबंधन को छोड़कर चला गया, ये हमारे लिए बहुत दुखःद है. हमें इसका चिंतन करना चाहिए कि इस प्रकार की नौबत क्यों आई?

auth-image
Edited By: Om Pratap
Rambhadracharya on Nitish Kumar joining NDA

हाइलाइट्स

  • प्रमोद कृष्णम ने पूछा- ये चिंता की बात, इसकी नौबत क्यों आई?
  • डीएमके नेता आरएस भारती ने नीतीश कुमार पर उठाए सवाल

Rambhadracharya on Nitish joining NDA: जनता दल यूनाइडेट (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने पर जगद्गुरु रामभद्रचार्य ने खुशी जताई है. नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है.

जगद्गुरु रामभद्रचार्य ने कहा कि राजनीति में ये सब होता रहता है. नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है. 

डीएमके नेता ने नीतीश कुमार पर उठाए सवाल

उधर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दोबारा NDA में शामिल होने पर डीएमके नेता आरएस भारती ने सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि इसकी क्या गारंटी है कि नीतीश कुमार संसद चुनाव तक एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे?

प्रमोद कृष्णम ने पूछा- ये चिंता की बात, इसकी नौबत क्यों आई?

नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर कांग्रेस के सीनियर नेता प्रमोद कृष्णम ने भी सवाल उठाए. नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कैप्टन (नीतीश कुमार) ही INDIA गठबंधन को छोड़कर चला गया, ये हमारे लिए बहुत दुखःद है. हमें इसका चिंतन करना चाहिए कि इस प्रकार की नौबत क्यों आई?

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो INDIA गठबंधन में समन्वय कर रहे थे. मुझे लगता है कि I.N.D.I.A गठबंधन को मजबूत करने के लिए जो भी नेता काम कर रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कि ऐसा क्या मोड़ आया कि नीतीश कुमार जैसा व्यक्ति जो I.N.D.I.A गठबंधन का प्रमुख चेहरा था वे हमें छोड़कर चला गया? उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे नहीं लगता कि अब I.N.D.I.A गठबंधन जैसी कोई चीज बची है. 

मध्य प्रदेश के CM बोले- हमारे परिवार के सदस्य बढ़ गए

NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि बिहार के नवनिर्वाचित सीएम नीतीश कुमार और दो डिप्टी सीएम के हमारे साथ आने के बाद हमारे परिवार के सदस्य बढ़ गए हैं. बीजेपी को उनके राजनीतिक अनुभव से फायदा होगा. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. आज तक उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है.